यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एंट्री की है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मंगलवार को मेरठ में प्रेस वार्ता कर कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे यूपी में मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मेयर, नगरपालिका चेयरमैन, नगर पंचायत चेयरमैन पद पर पूरे यूपी में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी उतारेगी।
मेरठ। यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एंट्री की है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मंगलवार को मेरठ में प्रेस वार्ता कर कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे यूपी में मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मेयर, नगरपालिका चेयरमैन, नगर पंचायत चेयरमैन पद पर पूरे यूपी में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी उतारेगी। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि वो यूपी की जनता से अपील करते हैं कि झाड़ूवालों को दे दीजिए शहर की सफाई का काम। उन्होंने मेरठ में मेयर पद के उम्मीदवार के लिए आप की तरफ से ऋचा सिंह (Richa Singh) के नाम का प्रस्ताव दिया।
हाउस टैक्स, हाफ वाटर टैक्स माफ के नारे के साथ आप लड़ेगी चुनाव
सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि एक साल से आम आदमी पार्टी नगर निकाय की तैयारी कर रही है। हाउस टैक्स, हाफ वाटर टैक्स माफ के नारे के साथ आप चुनाव लड़ेगी। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि वार्ड स्तर पर बूथ स्तर पर हमने तैयारी की है। वार्ड के प्रत्याशी मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि आप को राष्ट्रीय पार्टी घोषित कर दिया गया है। दस साल के अंदर राष्ट्रीय पार्टी बनना सपने के सच करने जैसा है। जिन पार्टियों का दर्जा छिना है उनको चुनाव आयोग में अपील करनी चाहिए।
यूपी में माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन क्या अपराध पर नियंत्रण हुआ?
रालोद से क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा छीने जाने पर संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि उनकी पार्टी को चुनाव आयोग के समक्ष पक्ष रखना चाहिए, वहीं माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) पर हो रही कार्रवाई के बारे में बोलते हुए संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन क्या अपराध पर नियंत्रण हुआ है? जि़लों के नाम बदलने के सवाल पर संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि काम भी बदलना चाहिए, केवल नाम बदलने से कुछ नहीं होता।