HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी नगर निकाय निर्वाचन -2023 : मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब, बोलीं-मतदान कर्मिकों का विशेष ध्यान रखा जाए

यूपी नगर निकाय निर्वाचन -2023 : मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब, बोलीं-मतदान कर्मिकों का विशेष ध्यान रखा जाए

मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Lucknow Dr. Roshan Jacob) ने नगर निकाय निर्वाचन -2023 (UP Municipal Election-2023) के मद्देनजर पहुंची स्मृति उपवन पार्क, पोलिंग पार्टियों के रवाना होने की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मिकों का विशेष ध्यान रखा जाए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Lucknow Dr. Roshan Jacob) ने नगर निकाय निर्वाचन -2023 (UP Municipal Election-2023) के मद्देनजर पहुंची स्मृति उपवन पार्क, पोलिंग पार्टियों के रवाना होने की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मिकों का विशेष ध्यान रखा जाए। मतदान कार्मिकों को आने जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था, दवा उपलब्धता पेयजल मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए मुहैया कराया जाए।

पढ़ें :- लखनऊ को जल्द मिलेगी चार नयी आवासीय योजनाओं की सौगात, विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होंगी एलडीए की ये कालोनियां

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त किया कि फायर सिस्टम, मेडिकल हेल्थ पंडाल, पेयजल, फूड कोर्ट और शौचालय की व्यवस्था अच्छे से करा ली गई है। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी व्यवस्था करा ली गई हैं 750 गाड़ियां पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के लिए लगाई गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि स्मृति उपवन पार्क में फागिंग,स्प्रे करा लें

पढ़ें :- तालाबों को पिकनिक स्पॉट के रूप में करें विकसित, अवैध कब्जा हटाने के ​लिए अधिकारी बुल्डोजर लेकर मौके पर पहुंचे:  डॉ. रोशन जैकब

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त पहुंची रमाबाई , स्ट्रांग रूम/ काउंटिंग रूम का निरीक्षण किया और समस्त तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि एनाउंसमेंट सिस्टम अच्छा रखा जाए । जिससे मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, लाइटिंग और कारपेट की व्यवस्था अच्छे से करा लें एक बार पुनः लाइटिंग भी चेक करा लिया जाए। कैंपस में गंदगी दिखने पर तत्काल साफ- सफाई और कूड़े के ढेर हटाने के निर्देश संबंधित को दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...