HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Nikay Chunav 2023: तो BJP के इस फैसले के बाद कट जायेगा अभिलाषा नंदी का टिकट? जानिए पूरा समीकरण

UP Nikay Chunav 2023: तो BJP के इस फैसले के बाद कट जायेगा अभिलाषा नंदी का टिकट? जानिए पूरा समीकरण

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं। प्रदेश में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए चार और दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी। इससे पहले भाजपा ने बड़ा फैसला लिया है। भाजापा की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि पार्टी चुनाव में मौजूदा मंत्री, एमपी और एमएलए के परिवारवालों को और रिश्तेदारों को टिकट नहीं देगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं। प्रदेश में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए चार और दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी। इससे पहले भाजपा ने बड़ा फैसला लिया है। भाजापा की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि पार्टी चुनाव में मौजूदा मंत्री, एमपी और एमएलए के परिवारवालों को और रिश्तेदारों को टिकट नहीं देगी।

पढ़ें :- UP News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर लगाई गई आदर्श आचार संहिता हटाई गई

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया। वहीं, प्रभारी मंत्रियों को जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देने और प्रक्रिया पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। भाजपा के इस फैसले के बाद कई सीटों के समीकरण बदल गए हैं, जिसमें प्रयागराज की सीट पर भी चुनावी समीकरण बदलते दिखेंगे।

दरअसल, यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता इस समय प्रयागराज की मेयर हैं। वह इस पद पर साल 2012 से बनी हुई हैं। पिछले काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि अगर अभिलाषा को फिर से टिकट मिलता है तो वो चुनाव जीत जायेंगी।

वहीं, अब भाजपा के इस फैसले कि बाद पार्टी मौजूदा मंत्री, एमपी और एमएलए के परिवारवालों और रिश्तेदारों को टिकट नहीं देगी के बाद ऐसी स्थिति में अभिलाषा गुप्ता का टिकट कट सकता है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा लखनऊ समेत कई जगहों पर मौजूदा 14 में से 11 मेयरों का टिकट काटने की तैयारी में है और जल्द ही पार्टी इस पर अपना मुहर लगा देगी।

पढ़ें :- UP Nikay Chunav 2023 : प्रतापगढ़ के कुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जनसत्ता दल का कब्जा, राजा भैया का जलवा बरकरार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...