HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Owner Killing : बदायूं में बेटी और उसके प्रेमी को फावड़े से काटकर पिता ने थाने में किया सरेंडर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

UP Owner Killing : बदायूं में बेटी और उसके प्रेमी को फावड़े से काटकर पिता ने थाने में किया सरेंडर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

यूपी (UP) के बदायूं जिले (Badaun District) के बिल्सी थाना क्षेत्र (Bilsi Police Station Area) के गांव परौली (Village Parauli) में मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे ऑनर किलिंग (Owner Killing) की वारदात हो गई है। पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी नीतू और उसके 20 वर्षीय प्रेमी सचिन की फावड़े से काटकर हत्या कर दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बदायूं। यूपी (UP) के बदायूं जिले (Badaun District) के बिल्सी थाना क्षेत्र (Bilsi Police Station Area) के गांव परौली (Village Parauli) में मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे ऑनर किलिंग (Owner Killing) की वारदात हो गई है। पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी नीतू और उसके 20 वर्षीय प्रेमी सचिन की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फावड़ा लेकर थाने में सरेंडर हो गया है।

पढ़ें :- IND vs UAE U19 Asia Cup: यूएई की टीम 137 रनों पर ढेर; युद्धजीत गुहा की शानदार गेंदबाजी, भारत को मिला 138 रन का टारगेट

ग्राम परौली (Village Parauli)  निवासी सचिन पुत्र सूरजपाल हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)  में काम करता था। उसका काफी समय से गांव की ही नीतू पुत्री महेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि सचिन शनिवार को ही हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से घर आया था।

मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे नीतू अपने घर से तैयार होकर सचिन के घर की ओर गई थी। तभी उसके पिता महेश और परिवार के अन्य लोगों ने देख लिया। पिता फावड़ा लेकर उसके पीछे-पीछे पहुंच गया और उसने सचिन के घर के दरवाजे के सामने ही नीतू पर जानलेवा हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि सचिन ने उसे बचाने की कोशिश की थी। महेश ने उस पर भी फावड़े से हमला कर दिया और दोनों की वहीं फावड़े से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद पिता फावड़ा लेकर बिल्सी थाने (Bilsi Police Station) में सरेंडर हो गया। इस घटना में और भी लोग शामिल बताए जा रहे हैं लेकिन अभी किसी का नाम सामने नहीं आया है।

इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। दोनों परिवार अलग-अलग जाति के हैं। सचिन धुना और नीतू कोरी जाति से है। इसकी सूचना पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह (SSP Dr. OP Singh) , एसपी देहात राम मोहन सिंह (SP Dehat Ram Mohan Singh) और सीओ समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पढ़ें :- दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ के एलान से चढ़ा सियासी पारा, विपक्ष ने राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ पेश किया महाभियोग का प्रस्ताव

बदायूं जिले के एसएसपी डॉ. ओपी सिंह (SSP of Badaun district Dr. OP Singh) ने बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र (Bilsi Police Station Area)  के गांव परौली में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की फावड़ा से काटकर हत्या कर दी है। आरोपी पिता ने थाने में सरेंडर कर दिया है। इस मामले में एफआईआर (FIR) करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...