यूपी पीसीएस का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। लंबे इंतजार के बाद आज शाम ये रिजल्ट आया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, पूरे प्रदेश में आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय रही हैं।
UP PCS 2022 Final Result: यूपी पीसीएस का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। लंबे इंतजार के बाद आज शाम ये रिजल्ट आया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, पूरे प्रदेश में आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय रही हैं।
वहीं, बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे स्थान पर, उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर, अंबेडकर नगर के कुमार गौरव पांचवें स्थान पर, लखनऊ की सल्तनत परवीन छठवें नंबर पर, मध्य प्रदेश की मोनिशा बानो सातवें नंबर पर, प्रयागराज की प्राजकता त्रिपाठी आठवें नंबर पर, आगरा की ऐश्वर्या दुबे नौवें स्थान पर और गोंडा के संदीप कुमार तिवारी दसवें स्थान पर हैं।
UPPSC द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई!
इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व 'नए उत्तर प्रदेश' की नई तस्वीर है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 7, 2023
पढ़ें :- एनसीपी शरद पवार गुट के नेता एकनाथ खडसे ने संन्यास का किया ऐलान, बेटी को चुनाव जितवाने की जनता से की अपील
टॉप 10 में लड़कियां छाई रहीं। टॉप 10 में 8 लड़कियां हैं तो वहीं केवल 2 लड़के टॉप 10 में जगह बना पाए हैं। यूपीपीएससी की पीसीएस मुख्य परीक्षा में कुल 5311 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिनमें से 1070 उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा पास की थी और वे साक्षात्कार के दौर में शामिल हुए थे।