HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Politics News: मिशन 2024 की तैयारी! जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सपा शुरू करेगी अभियान

UP Politics News: मिशन 2024 की तैयारी! जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सपा शुरू करेगी अभियान

उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म होने लगी है। समाजवादी पार्टी जातिगत जनगणना की मांग को लेकर बड़ा अभियान चलाने जा रही है। बताया जा रहा है कि 24 फरवरी को राज्यव्यापी ब्लॉक स्तरीय अभियान की शुरूआत सपा करेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Politics News: उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म होने लगी है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जातिगत जनगणना की मांग को लेकर बड़ा अभियान चलाने जा रही है। बताया जा रहा है कि 24 फरवरी को राज्यव्यापी ब्लॉक स्तरीय अभियान की शुरूआत सपा करेगी।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

पहला चरण 5 मार्च को समाप्त होगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐलान किया है कि पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठायेंगे। दरअसल, सपा को लगता है कि वह 85 बनाम 15 (85 प्रतिशत ओबीसी और दलित हैं और 15 प्रतिशत उच्च जातियां हैं) को बढ़ावा देकर बीजेपी के 80 बनाम 20 (80 हिंदू, 20 मुस्लिम) के सांप्रदायिक कार्ड का मुकाबला कर सकती है।

अपनी नई नीति को रेखांकित करने के लिए, सपा अध्यक्ष ने हाल ही में अपने दो नेताओं रोली मिश्रा और ऋचा सिंह को निष्कासित कर दिया, जिन्होंने सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य  (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस पर बयान पर आपत्ति जताई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...