लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में अब हर दल जुट गया है। इसी बीच यूपी कांग्रेस (Congress) में भी बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से यूपी कांग्रेस (UP Congress) का प्रभार वापस लिया जा सकता है। इस पर पार्टी हाईकमान गंभीरता से विचार कर रहा है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में अब हर दल जुट गया है। इसी बीच यूपी कांग्रेस (Congress) में भी बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से यूपी कांग्रेस (UP Congress) का प्रभार वापस लिया जा सकता है। इस पर पार्टी हाईकमान गंभीरता से विचार कर रहा है।
बता दें कि 23 अगस्त को दिल्ली में कांग्रेस की एक बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में होने वाली इस बैठक में तेलंगाना के प्रमुख नेताओं की बैठक सोमवार की शाम पांच बजे 10 जनपथ में होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए तेलंगाना के प्रमुख नेता पहले ही दिल्ली आ चुके हैं। इस बैठक में मुंगोडे उपचुनाव पर चर्चा होगी।
कई वरिष्ठ नेता भी बैठक में होंगे शामिल
बैठक में केसी वेणुगोपाल और मनिकम टैगोर समेत अन्य वरिष्ठ नेता कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) से यूपी का प्रभाव वापस लिया जाएगा। इस पर पार्टी हाईकमान गंभीरता से विचार कर रहा है। वहीं माना जा रहा है कि बैठक में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को तेलंगाना का प्रभार देने पर विचार होगा।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पूर्वी यूपी का प्रभार दिया गया था। जबकि लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने यूपी कांग्रेस का प्रभार दिया गया। इस दौरान यूपी में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस को केवल दो सीटों पर ही जीत मिली थी। ये कांग्रेस का यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन था।
वहीं चुनाव के बाद ही यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लु (UP Congress President Ajay Kumar Lallu) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि अभी तक यूपी में कांग्रेस ने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान नहीं किया है।