HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Rain Returns : लखनऊ में बरसे बदरा, इन जिलों से गुजर रहा मानसून ट्रफ, 24 घंटे में बारिश के आसार

UP Rain Returns : लखनऊ में बरसे बदरा, इन जिलों से गुजर रहा मानसून ट्रफ, 24 घंटे में बारिश के आसार

राजधानी लखनऊ से लेकर पूर्व यूपी के सभी जिलों में लोग सावन में बारिश (Monsoon Rains) का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिले और सूख रही धान की फसलें बच सकें। वहीं, शनिवार को लखनऊ में हुई हल्की बारिश से लोगों की उम्मीद थोड़ी जगी है। मौसम विभाग (Meteorological department) ने रविवार को प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर और पूर्वांचल (Purvanchal) में अधिकाांश जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Rain Return : राजधानी लखनऊ से लेकर पूर्व यूपी के सभी जिलों में लोग सावन में बारिश (Monsoon Rains) का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिले और सूख रही धान की फसलें बच सकें। वहीं, शनिवार को लखनऊ में हुई हल्की बारिश से लोगों की उम्मीद थोड़ी जगी है। मौसम विभाग (Meteorological department) ने रविवार को प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर और पूर्वांचल (Purvanchal) में अधिकाांश जगहों पर बारिश की संभावना जताई है।

पढ़ें :- मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन सुलतानपुर ने ज्ञापन सौंपा

इसी के साथ मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं, जिसको लेकर हल्की बारिश की संभावना (Chance of Rain) है। हालांकि उमस के कारण लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर चेतावनी जारी की गयी है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ (Anchalik Meteorological Centre, Lucknow) के मुताबिक यूपी में अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश के तापमान में बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है। इसके बाद बाद इसमें उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम प्रणाली पर नजर डालें तो वर्तमान में औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) गंगानगर, हिसार, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, गया, बालासोर और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रहा है।

इन जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतवानी

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश (Rains) हो सकती है। बांदा, चित्रकूट, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, रायबरेली, सोनभद्र, कौशाम्बी के आस-पास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने (Lightning) की आशंका है। इसके अलावा चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर में भी बिजली गिर सकती है।

पढ़ें :- रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर ED का छापा, निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप

इसके अलावा बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, सुलतानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, अमेठी, ललितपुर के आसपास के क्षेत्र में गरज चमक के साथ बिजली गिरने (Lightning) के आसार हैं। यूपी में फिलहाल 4 अगस्त तक सभी स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...