HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather : यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 40 जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

UP Weather : यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 40 जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल, अवध और बुंदलेखंड के करीब 40 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान जताया है कि देर से सक्रिय हुए मॉनसून के बाद रविवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल, अवध और बुंदलेखंड के करीब 40 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान जताया है कि देर से सक्रिय हुए मॉनसून के बाद रविवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस बीच पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। अब भारी बारिश के बाद बाढ़ का खतरा भी कई जिलों में मंडरा रहा है।

पढ़ें :- हरियाणा के चुनाव में एक ओर भरोसेमंद भाजपा, तो दूसरी ओर corrupt कांग्रेस : अमित शाह

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदलेगा और तेज बारिश होगी। इतना ही नहीं कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है । मौसम विभाग ने यह भी दावा किया है कि सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना नहीं है । हालांकि उसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है । इस दौरान बादलों की आवाजाही जारी रहेगी ।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी 

नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, फतेहपुर, वाराणसी, एस आर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एस के नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज ।

शनिवार को भी कई जिलों में हुई बरसात 
बता दें कि शनिवार की सुबह उमस भरी रही लेकिन शाम होते-होते कई जिलों में बरसात से मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में करीब 12.8 मिमी बारिश दर्ज की गई । अब अगले 24 घंटे भी तेज बारिश की संभावना है, जिसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं ।

पढ़ें :- BJP ने मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन मैं हरियाणा का छोरा हूं....अरविंद केजरीवाल का निशाना

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...