HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP weather alert: यूपी में बारिश के बीच कब से बदलेगा मौसम, आया बड़ा अपडेट

UP weather alert: यूपी में बारिश के बीच कब से बदलेगा मौसम, आया बड़ा अपडेट

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का कहर जारी है। रविवार को कई जिलों में बारिश हुई। बारिश के कारण मौसम में नमी तो आ गई है लेकिन किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। अब लोग मौसम के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से एक बड़ा अपडेट आया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP weather alert: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का कहर जारी है। रविवार को कई जिलों में बारिश हुई। बारिश के कारण मौसम में नमी तो आ गई है लेकिन किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। अब लोग मौसम के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से एक बड़ा अपडेट आया है। मंगलवार से आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी यूपी में मानसून सिमटता हुआ दिखाई दिया और अब वहां मौसम के शुष्क रहने के संकेत हैं।

पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा

हालांकि, रविवार को मध्य यूपी के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है। बस्ती, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर और आसपास के इलाकों में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, मंगलवार से मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं। शनिवार की शाम से रविवार सुबह तक बांदा में सर्वाधिक 270 मिमी की भारी बारिश दर्ज की गई। सिद्धार्थ नगर, बस्ती, गोरखपुर और जौनपुर के साथ ही तराई इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाएं भी चलीं।

लखनऊ में भी हुई हल्की बारिश
राजधानी लखनऊ के भी कई क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है। इसके कारण लखनऊ का मौसम सुहाना बना हुआ है। लोगों को गर्मी से भी राहत मिल गयी है। अब मंगलवार से हल्की धूप निकलने की उम्मीद जताई जा रही।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...