HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Cyclone Yagi : यूपी के 56 जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Cyclone Yagi : यूपी के 56 जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

चक्रवाती तूफान यागी (Cyclone Yagi) की वजह से बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से यूपी का मौसम अगले दो से तीन दिनों तक बदला रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को मध्य प्रदेश से सटे जिले और प्रदेश के दक्षिण इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। चक्रवाती तूफान यागी (Cyclone Yagi) की वजह से बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से यूपी का मौसम अगले दो से तीन दिनों तक बदला रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को मध्य प्रदेश से सटे जिले और प्रदेश के दक्षिण इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे, कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

यूपी के 56 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

नोएडा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, संभल, कासगंज, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, हरदोई, लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

19 सितंबर से इसके प्रभाव में कमी आनी आरम्भ हो जाएगी

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह (Meteorologist Dr. Atul Singh) ने बताया कि चक्रवाती तूफ़ान ‘यागी’ (Cyclonic storm ‘Yagi’) के प्रभाव से प्रदेश में 17 सितंबर को दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश वर्षा के साथ कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने तथा 18 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। इसके प्रभाव से लखनऊ में 17-18 सितंबर को कई जगहों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद 19 सितंबर से इसके प्रभाव में कमी आनी आरम्भ हो जाएगी।

पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...