HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संपूर्णानगर खीरी में किशोरी की मौत के बाद बवाल, दुकानों में तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

संपूर्णानगर खीरी में किशोरी की मौत के बाद बवाल, दुकानों में तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर क्षेत्र में किशोरी की मौत के बाद बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने ग्रामीणों को साथ लेकर शनिवार सुबह सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में वहां पर लोग पहुंच गए और दुकानों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी शुरू कर दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

संपूर्णानगर खीरी। लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर क्षेत्र में किशोरी की मौत के बाद बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शनिवार सुबह सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में वहां पर लोग पहुंच गए और दुकानों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी शुरू कर दी है। इसके बाद भड़की भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। कस्बे की दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। घटना से कस्बे में तनाव के हालात बन गए हैं। पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित

बताया जा रहा है कि, गुरुवार शाम संपूर्णानगर में रहने वाली एक ​17 वर्षीय किशोरी का शव घर में फंदे से लटकता हुआ मिला था। बताया जा रहा है कि, किशोरी आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से आहत दी, जिसके कारण उसने ये कदम उठाया है। मामले में मृतका की मां ने दूसरे समुदाय के युवक पर किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने, धर्म परिवर्तन व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने आदि धाराओं में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं, किशोरी का शव शनिवार रात लाया गया था। इसी सूचना मिलने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुटने लगे। लोगों की मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तारी की जाए और उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए। इसके साथ ही गिरफ्तारी न होने पर शव का संस्कार न करने की बात कही।

रातभर मामला शांत रहा, जिसके बाद शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोग जुट गए और शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते बवाल बढ़ गया। इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया और दुकानों में तोड़तोड़ किया। पुलिस बल ने थाने में घुसकर पत्थरबाजी से बचाव किया। बाद में पुलिस बल ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया।

 

पढ़ें :- UP By-Elections 2024: यूपी उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 नवंबर नहीं इस दिन होगी वोटिंग, पर्दाफाश की खबर पर लगी मुहर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...