HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में हंगामा, दिनभर के लिए निलंबित हुए संजय सिंह समेत तीन सांसद

किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में हंगामा, दिनभर के लिए निलंबित हुए संजय सिंह समेत तीन सांसद

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में हंगाम करने वाले आम आदमी पार्टी के तीन सांसदों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया है। बाद में उन्हें मार्शल की मदद से सदन से बाहर किया गया। ये कार्रवाई संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता के खिलाफ की गयी है। राज्यसभा में शून्यकाल समाप्त होने पर संजय सिंह ने आंदोलन कर रहे किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाने का प्रयास किया, लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें अनुमति नहीं दी।

पढ़ें :- UP News : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सरयू नदी में लगाई डुबकी, अयोध्‍या में पगड़ी उतारकर लगाए जय श्रीराम के नारे

साथ ही कहा कि सदस्य राष्ट्रपति अभिभाषण पर होने वाली चर्चा में अपनी बात रख सकते हैं। इसके बाद भी आप संसदों का हंगाम नए कृषि कानूनों को लेकर जारी रहा। इस पर सभापति नायडू ने पहले उन्हें चेतावनी दी और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने को कहा। उन्होंने कहा कि तीन सदस्य सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं कर सकते।

पढ़ें :- Sensex Opening Bell : शेयर बाजार में मजबूती लौटी, पहली बार 80 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 24300 के करीब

इसके बावजूद आप सांसदों का हंगामा जारी रहा। इसके बाद सभापति ने उन्हें नियम 255 के तहत दिन भर के लिए निलंबित कर दिया और तीनों सदस्यों को सदन से बाहर जाने को कहा, लेकिन निलंबित सदस्यों ने आसन के निर्देश को स्वीकार नहीं किया और सदन में ही बने रहे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...