HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा सांसद के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार, बोले-संविधान को बचाने के लिए सभी को एकजुट हो जाना चाहिए

भाजपा सांसद के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार, बोले-संविधान को बचाने के लिए सभी को एकजुट हो जाना चाहिए

स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, भाजपा सांसद कर्नाटक (अनंत कुमार हेगडे) का यह बयान की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तय किए गए 400+ सीटों का लक्ष्य संविधान बदलने के लिए और धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक है, अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर हंगमा मचा हुआ है। विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से लगातार भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भाजपा सांसद के बयान पर सवाल उठाते हुए घेरा था। अब राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसको लेकर भाजपा सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- भाजपा राज में क्या यही है ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ का काला चेहरा...बलिया वसूली कांड पर बोले अखिलेश यादव

स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, भाजपा सांसद कर्नाटक (अनंत कुमार हेगडे) का यह बयान की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तय किए गए 400+ सीटों का लक्ष्य संविधान बदलने के लिए और धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक है, अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने आगे लिखा कि, बीजेपी सांसद हेगड़े की इस बयान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनके संघ परिवार के छिपे हुए मंसूबो का खुलासा न केवल लोकतंत्र की हत्या का इरादा जाहिर करती है अपितु सरकार की तानाशाही सोच को भी दर्शाती है। भाजपा व संघ के इस सोच से देशवासियों को सावधान रहने व समय रहते अभी से ही संविधान को बचाने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए।

बता दें कि, भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने एक जनसभा का संबोधित करते हुए कहा कि संविधाम में संशोधन करने और कांग्रेस द्वारा की गई विकृतियों और अनावश्यक प्रावधानों को सही करने के लिए भाजपा को संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत की जरूरत है।

पढ़ें :- Video-SP MLA संग्राम सिंह यादव का वीडियो वायरल, विधानसभा में उठाया था नरही थाने में बालू तस्करी का मामला
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...