नई दिल्ली। सरकार उन छात्रों को राहत देने के मूड में नजर आ रही है। जिनका 2020 अक्टूबर में हुए संघ लोक सेवा आयोग के पेपर में लास्ट अटेम्प्ट था। ये उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है की सरकार उन्हें एक और मौका उपल्ब्ध करा रही है। केन्द्र की सरकार ने यह जानकारी SC में दी है। इस दौरान सिर्फ एक बार ही छात्र परीक्षा में बैठ सकेंगे। सरकार ने कहा कि अतिरिक्त मौके के नाम पर छात्रों को एक बार मौका दिया जा सकता है।
सरकार ने इससे पहले शीर्ष अदालत में कहा था कि वह सिविल सेवा परीक्षा में शामिल नहीं होने से अपना आखिरी मौका गंवा देने वाले अभ्यर्थियों को एक और अवसर देने के पक्ष में नहीं है। जस्टिस एएम खानविलकर और दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने केंद्र से कहा कि वह यह नोट अतिरिक्त मौके की मांग कर रहे करीब 100 अभ्यर्थियों का पक्ष रख रहे वकीलों को दे दे। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। पीछले साल कोरोना माहामारी की वजह से कई परिक्षायें प्रभावित हुई थी।