यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( यूपीएससी) ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। कुल 64 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी 64 पदों के आवेदन के लिए आखिरी तारीख 11 नवंबर, 2021 है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को प्रिंट करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर है।
UPSC Requirement 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union public service commission) ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। कुल 64 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी 64 पदों के आवेदन (64 posts application) के लिए आखिरी तारीख 11 नवंबर, 2021 है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को प्रिंट करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर है।
आपको बता दें, संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1 पद, असिस्टेंट डिफेंस एस्टेट ऑफिसर के 6 पद, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 16 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 33 पद और मेडिकल ऑफिसर के 08 पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान और भत्तों का लाभ मिलेगा। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। सभी पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। होम पेज पर ‘विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन’ लिंक पर क्लिक करने के बाद पदों के हिसाब से लिंक दिए गए हैं।
उम्मीदवार जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर फॉर्म भर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में नकद या नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके जमा करनी होगी।