उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) लखनऊ ने अधीनस्थ कृषि वर्ग (वर्ग-3) प्राविधिक सहायक ग्रुप सी परीक्षा 2018 का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है आयोग ने अंतिम तौर पर 2036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए चयनित किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) लखनऊ ने अधीनस्थ कृषि वर्ग (वर्ग-3) प्राविधिक सहायक ग्रुप सी परीक्षा 2018 का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है आयोग ने अंतिम तौर पर 2036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए चयनित किया है। आयोग ने वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ ही वर्गवार कटऑफ अंक घोषित कर दिए हैं, जिसे अभ्यर्थी साइट पर देख सकते हैं। 20 का परिणाम रोक लिया गया है।
साल 2018 में अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग-3 प्राविधिक सहायक (ग्रुप सी) के 2059 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थीं। इनमें से 1031 पद अनारक्षित, 432 अनुसूचित जाति, 41 अनुसूचित जानजाति और 555 पिछड़ा वर्ग के लिए थे। लिखित परीक्षा और अभिलेख, अर्हता आदि के परीक्षण के बाद 2036 अभ्यर्थियों के अंतिम चयन परिणाम को मंजूरी दी गई। इनमें 1022 अनारक्षित, 428 अनुसूचित जाति, 41 अनुसूचित जनजाति व 545 पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। क्षैतिज आरक्षण के तहत चयनित अभ्यर्थी अपनी मूल श्रेणी में समाहित हैं।
20 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक लिया गया। इनका रिजल्ट आयोग की विभिन्न शर्तों और जांच प्रक्रिया के अधीन होगा। ओबीसी कोटे में तीन पद के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल सके। ये पद खाली रह गए. चयनित अभ्यर्थियों के परिणाम से संबंधित लिखित परीक्षा के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर यथासमय उपलब्ध कराए जाएंगे।
49 अभ्यर्थियों के परिणाम विभिन्न शर्तों के साथ घोषित किए गए हैं। इनका चयन परिणाम आयोग की शर्तों और अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रपत्रों व प्रमाण पत्रों के अधीन होगा। आयोग के सचिव ने बताया 2036 चयनित अभ्यर्थियों में अनारक्षित के 1022, अनुसूचित जाति के 428, अनुसूचित जनजाति के 41 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 545 अभ्यर्थी शामिल हैं।