1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sonali Kulkarni पर भड़की उर्फी जावेद, बोली -इसमें बुरा क्या है बताओ…

Sonali Kulkarni पर भड़की उर्फी जावेद, बोली -इसमें बुरा क्या है बताओ…

एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी अपने एक बयान को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, सोनाली कुलकर्णी ने मॉडर्न वीमेन के बारे में कहा कि महिलाएं घर की फाइनेंशियल पोजीशन में कोई इनपुट नहीं देती हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) अपने एक बयान को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, सोनाली कुलकर्णी ने मॉडर्न वीमेन के बारे में कहा कि महिलाएं घर की फाइनेंशियल पोजीशन में कोई इनपुट नहीं देती हैं।

पढ़ें :- kangana birthday : जन्मदिन के दिन कंगना ने मांगी फैंस से माफी, कहा- श्री कृष्ण के सौभाग्य से...

वो एक अच्छी कमाई करने वाले, सुलझे हुए हसबैंड की कामना करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने लड़कियों को ‘आलसी’ भी बताया था। सोनाली के इस बयान पर कई यूजर्स जमकर रोष जता रहे हैं तो कोई उन्हें सपोर्ट कर रहा है। इसी बीच उर्फी जावेद ने भी सोनाली के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में इंटरव्यू में सोनाली कुलकर्णी ने कहा कि हमारे समाज में बहुत सारी लड़कियां काफी आलसी हैं। उनको ऐसा बॉयफ्रेंड ऐसा पति चाहिए, जिसके पास अच्छी नौकरी हो, जिसके पास अपना घर हो, जिसको यह पता हो कि उसे इन्क्रिमेंट्स मिलने वाले हों।


आपको बता दूं कि उस लड़की में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह कह पाए कि मैं क्या करूंगी, जब तुम मुझसे शादी करोगे। सोनाली ने आगे कहा, ‘मैं सभी लोगों से यह कहना चाहती हूं कि आप सभी के घर में ऐसी लड़कियां, ऐसी स्त्री को बढ़ावा दीजिए जो सक्षम बन सके, जो खुद के लिए कमा सकें, जो यह कह पाएं कि हमें घर में नया फ्रिज लेना है तो आधे पैसे तुम दो और आधे पैसे मैं दूंगी। मैं झगड़ा करने को नहीं कह रही हूं। झगड़ा करने की बात नहीं कह रही हूं, लेकिन उसमें इतनी काबिलियत हो कि वह लड़की खुद पर निर्भर रहे ना की किसी और पर।’

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...