HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. एक बार फिर अपने अलग लुक, ‘कट-आउट बॉडीकॉन’ ड्रेस में स्पॉट हुई Urfi Javed

एक बार फिर अपने अलग लुक, ‘कट-आउट बॉडीकॉन’ ड्रेस में स्पॉट हुई Urfi Javed

अपने ड्रेसिंग सेंस से सबको हैरान कर देने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अलग किलर लुक में नज़र आई , Urfi Javed हर बार कुछ अलग पहने हुए ही दिखती है

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अपने ड्रेसिंग सेंस से सबको हैरान कर देने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अलग किलर लुक में नज़र आई , Urfi Javed हर बार कुछ अलग पहने हुए ही दिखती है कभी वो सिम से बनाते है ड्रेस , तो कभी बोरे से , सोशल मीडिया पर जब वो अपनी कोई भी फोटो अपनी नए ड्रेसिंग सेंस के साथ अपलोड करती है तो उस में से बहुत से लोग ऐसे है जो उनका स्टाइल पसंद करते है और वही बहुत से लोग उनपर आपत्ती दिखाते है। उर्फी जावेद बहुत बार ट्रोल होती है लेकिन उनको इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पढ़ता की लोग उनके बारे में क्या सोचते। उर्फी जावेद कभी भी अपने फैशन से कोई समझौता नहीं करती हैं, वह अपने लुक में कोई न कोई अनोखा टच एड करके लाइमलाइट चुरा लेती हैं।

पढ़ें :- इवेंट में बला की खूबसूरत लग रहीं थीं मलाइका, उर्फी, नुसरत और तमन्ना ने अलग लुक से बिखेरा जलवा, देखे फोटोज

 

हाल ही में, उर्फी जावेद को मुंबई के एक रेस्तरां में स्पॉट किया गया , वंहा वो अपने दोस्तों के साथ डेट नाइट एंजॉय करने पहुंचीं थी। इस डेट नाइट के लिए उर्फी ने अतरंगी नहीं, बल्कि हॉट लुक चुना , वह डार्क ग्रीन कलर के कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आई। जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही थी। इस ड्रेस में उर्फी जावेद ने अपने कर्व्स और टोंड फिजिक्स को फ्लॉन्ट किया , एक्ट्रेस ने अपने लुक को हाई हील्स और मिनिमल एक्सेसरीज से स्टाइल किया। और उर्फी जावेद ने अपने बालों को चोटी में बांध रखा था और ग्लॉसी मेकअप से अपने लुक में चार-चांद लगाया और हमेशा की तरह उर्फी का कॉन्फिडेंस भी हाई लेवल का था, जिसके लिए वह जानी जाती हैं।

आपको बता दें उर्फी जावेद डांसिंग और एक्टिंग के फील्ड में आगे बढ़ना चाहती थी और उनकी इसी चाहत ने उन्हें मुंबई शहर में आकर खड़ा कर दिया। जिसके बाद उनके करियर की शुरुवात सबसे पहले 2016 में सोनी चैनल पर फेमस टीवी सीरियल बड़े भैया की दुल्हनियाँ में आकर की यह उर्फी जावेद का पहला सीरियल था। इसमें वह अवनी पंत नाम की लड़की का रोल निभाया। उनके पहले सीरियल करते ही वह दर्शकों के नजरो में आ गयी। जिसके बाद उन्हें दूसरा सीरियल भी मिल गया जिसमे वह चंद्र नंदिनी का रोल अदा करती नजर आयी।

2017 में उर्फी ने मेरी दुर्गा नाम के टीवी सीरियल में आरती नाम की लड़की का रोल निभाया। यह शो एक साल चलने के बाद 2018 में बंद हो गया। जिसके बाद 2018 में उन्होंने सात फेरो की हेरा फेरी टीवी सीरियल में कामिनी जोशी का रोल निभाया। इस सीरियल में अपना रोल निभाने के बाद वह कलर्स चैनल में प्रसारित बेपनाह शो में बेला के रूप में नजर आयी।

पढ़ें :- Urfi Javed new look: उर्फी जावेद ने खाने के लिए पहनने के लिए किया अंडों का इस्तेमाल, आउटफिट ने किया फैन्स को हैरान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...