उर्वशी रौतेला जितनी मशहूर अपने सोशल मीडिया पोस्ट और एक्टिंग को लेकर है उतना ही बड़ा उनका दिल है, दान कोई भी हो साफ़ नियत और बिना फल की चिंता किये किया जाये तो असर ज़िन्दगी में और ज्यादा होता है। इस पान्डेमिक के मुश्किल समय पर अगर किसी को ऑक्सीजन दिया जाये तो वो किसी पुण्य से काम नहीं है।
उत्तराखंड: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अपने फाउंडेशन के जरिये उत्तराखंड कोविद -19मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स दान किया है। आपको बता दे की उर्वशी रौतेला हरिद्वार उत्तराखंड की रहने वाली है और इस पहले भी अभिनेत्री ने उत्तराखंड को 27 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स डोनेट किये थे।
उर्वशी रौतेला जितनी मशहूर अपने सोशल मीडिया पोस्ट और एक्टिंग को लेकर है उतना ही बड़ा उनका दिल है, दान कोई भी हो साफ़ नियत और बिना फल की चिंता किये किया जाये तो असर ज़िन्दगी में और ज्यादा होता है। इस पान्डेमिक के मुश्किल समय पर अगर किसी को ऑक्सीजन दिया जाये तो वो किसी पुण्य से काम नहीं है।
ऐसे ही उर्वशी रौतेला खुद उत्तराखंड के लोगो के साथ कंडे से कांडा मिला कर खड़े होने की कोशिस कर रही है, और 20 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स फिर से उन्होंने डोनेट कर दिया, इससे पहले भी दिहाड़ी मजदूरों को उर्वशी रौतेला ने राशन की सामग्री देकर उनकी मदात की थी और अभी तक अभिनेत्री ने कुल 47 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स जोकि 2 करोड़ 35 लाख रुपए की है उन्होंने डोनेट किये है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pragya Jaiswal ने रिवीलिंग गाउन में शेयर की बेहद बोल्ड तस्वीरें, देख फैंस को आया पसीना
मुंबई में भी उन्होंने टॉकेट तूफान में गरीब लोगो को खाना भी मुहिया करवाया था, साथ ही उन्होंने अपने इंटनेशनल प्रोजेक्ट वर्साचे बेबी एल्बम सॉन्ग की कमाई को भी उन्होंने इंडिया कोविद रिलीफ फण्ड और पलेस्टाइन सोसाइटी को दिया है।
उर्वशी रौतेला लोगो की मदात करने के लिए कड़ी म्हणत कर रही है और उसके लिए जितना हो सके वो अपने तरफ से कर रही है देखिये न मदात के लिए उर्वशी ने खुद अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है जहाँ पर वो अपने कंटेंट के ज़रिये जो भी कमाई होगी उससे वो जरूरतमंद लोगो को डोनेट करेंगी।
पढ़ें :- Akshara Singh Pic: कश्मीर की वादियों के बीच छुट्टियों का आनंद लेती दिखीं Akshara Singh, ब्लैक ऑउटफिट में दिखी बेहद हॉट
View this post on Instagram
तो वही अगर उनकी आगामी प्रजेक्ट के बात करे तो उर्वशी रौतेला अपना तमिल डेब्यू एक बिग बजट सई फाई फिल्म जिसमे वो माइक्रोबायोलॉजिस्ट और आईआईटीअन की भूमिका में नज़र आएँगी साथ ही ब्लैक रोज और थिरुतु पायल २ में भी आएंगी नज़र। हिंदी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश जोकि की एक बायोपिक है उसमे वो अविनाश मिश्रा की वाइफ का किरदार निभाएंगी.