अफगानिस्तान (Afghanistan) और तालिबान (Taliban) के बीच संघर्ष खत्म नहीं हुआ है। दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है। इन सबके बीच शनिवार को अमेरिकी वासुसेना (US Navy) ने शेबगर्न शहर (Shebgarn City) में तालिबानी ठिकानों (Taliban bases) पर हमला कर दिया।
नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) और तालिबान (Taliban) के बीच संघर्ष खत्म नहीं हुआ है। दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है। इन सबके बीच शनिवार को अमेरिकी वासुसेना (US Navy) ने शेबगर्न शहर (Shebgarn City) में तालिबानी ठिकानों (Taliban bases) पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि वायुसेना (Air Force) के इस हमले में तालिबान (Taliban) को काफी नुकसान हुआ है और 500 से ज्यादा आतंकी भी इस हमले में मारे गए हैं। इस मामले की जानकारी अफगानिस्तान (Afghanistan) के अधिकारिक रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने दी है।
अफगानिस्तान (Afghanistan) के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के अधिकारी फवाद अमान (Fawad Aman) ने ट्वीट कर कहा है कि, वायुसेना द्वारा शेनबर्ग शहर में तालिबाानी ठिकानों (Taliban bases) को निशाना बनाया और हवाई हमला किया। हमले में 500 से ज्यादा आतंकी मारे गए और इसमें बड़ी संख्या में उनके हथियार और गोला बारूद नष्ट हुए।
#AAF conducted an #airstrike on Taliban’s hideouts in Dand district of Kandahar province last night. Dozens of #terrorists were killed and wounded as a result. pic.twitter.com/PzuHCL2kNh
— Fawad Aman (@FawadAman2) August 8, 2021
पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
शेनबर्ग शहर (city of shenburg) के जावजान प्रांत में बड़ी संख्या में मौजूद तालिबानी आतंकियों (Taliban militants) को B-52 बॉम्बर ने शाम करीब 6:30 में अपना निशाना बनाया। अमेरिकी वायुसेना के इस हमले में तालिबान को काफी बड़ा नुकसान हुआ है।
572 terrorists were killed & 309 others were wounded as a result of ANDSF operations in Nangarhar, Laghman, Ghazni, Paktia, Paktika, Kandahar, Uruzgan, Herat, Farah, Jowzjan,Sar-e Pol, Faryab, Helmand, Nimruz, Takhar, Kunduz, Badakhshan & Kapisa Prov during the last 24 hours.
— Fawad Aman (@FawadAman2) August 8, 2021
वहीं, फवाद अमान (Fawad Aman) ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि, नंगरहार, लगमन, गजनी, पक्तिया, पक्तिका, कंधार, उरुजगन, हेरात, फराह, जोजजान, सर-ए पोल, फरयाब, हेलमंद, निमरुज, तखर, कुंदुज में 572 आतंकवादी मारे गए और 309 अन्य घायल हो गए. ये सबकुछ पिछले 24 घंटों के दौरान हुआ।