जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट फिर से फिर पिता बने हैं। इस बार उनके घर जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया है। जिनका नाम थंडर बोल्ट और सेंट लियो बोल्ट रखा गया है।
नई दिल्ली : जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट फिर से फिर पिता बने हैं। इस बार उनके घर जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया है। जिनका नाम थंडर बोल्ट और सेंट लियो बोल्ट रखा गया है। पिछले साल बोल्ट के घर बेटी ने जन्म लिया था, जिसके नाम उन्होंने ‘ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट’ रखा। बोल्ट के बच्चों की तस्वीर साथ-साथ उनके नाम की चर्चा भी सोशल मीडिया पर हो रही है। फैन्स जमकर बोल्ट को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
उसेन बोल्ट ने ट्विन्स के पैदा होने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर दी। इस तस्वीर में बोल्ट अपनी वाइफ केसी बेनेट और तीनों बच्चों के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। बोल्ट ने कैप्शन में सबसे पहले बेटी ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट और फिर ट्विन्स सैंट लियो बोल्ट और थंडर बोल्ट का नाम लिखा। ऐसे लोगों ने जब जुड़वां बच्चों के नाम देखे तो चर्चा शुरू हो गई।
Olympia Lightning Bolt ⚡️
Saint Leo Bolt ⚡️
Thunder Bolt ⚡️@kasi__b pic.twitter.com/Jck41B8j3J— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) June 20, 2021
गौरतलब है कि उसेन बोल्ट ने ओलंपिक में आठ गोल्ड मेडल जीते थे। उनके नाम 100 मीटर और 200 मीटर रेस में सबसे तेज दौड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। वो उन्होंने साल 2017 में एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। उन्होंने ट्रैक करियर के बाद पेशेवर फुटबॉल में उतरने का फैसला किया था, मगर वह सफलता हासिल नहीं कर सके।