HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. बच्चों के लिए हानिकारक है डियोडरेंट और परफ्यूम का इस्तेमाल, पढ़ें क्यों

बच्चों के लिए हानिकारक है डियोडरेंट और परफ्यूम का इस्तेमाल, पढ़ें क्यों

आज के समय में डियो पर पर फ्यूम लोगो की पहली जरुरत बन गई है। इसका सबसे बड़ा कारण खान पान के प्रभाव या फिर गर्मी के कारण पसीने से निकलने वाली बद्बू।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज के समय में डियो पर पर फ्यूम लोगो की पहली जरुरत बन गई है। इसका सबसे बड़ा कारण खान पान के प्रभाव या फिर गर्मी के कारण पसीने से निकलने वाली बद्बू। इस बद्दबूसे बचने के लिए लोग कम उम्र में ही डियो और परफ्यूम को लगाने लगते है। कुछ बच्चे तो खुद को कूल और दूसरों को आकर्षित करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते है।

पढ़ें :- सिर्फ मीठा खाने से ही नहीं बल्कि इन चीजों का सेवन करने से भी तेजी से बढ़ती है शुगर

गर्मियों में खास पसीने की बद्बू से बचने के लिए इसका यूज किया जाता है। इससे शरीर से खुशबू के साथ साथ ताजगी का भी एहसास होता है। बच्चों के लिए इसका यूज हानिकारक साबित हो सकता है।

हाल के रिसर्च के अनुसार ब्रिटेन में एयरोसोल डिओडोरेंट सूंघने के कारण 14 साल की मासूम बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। इसकी मौत के बात बच्ची के माता पिता ने लोगों को बच्चों डियो से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक किया था। डियो का यूज पसीने की दुर्गंध से बचने और ताजा महसूस करने के लिए किया जाता है। लेकिन बच्चों के लिए इसका यूज हानिकारक हो सकता है।

विशेषज्ञों की माने तो पसीने के द्वारा शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलते है। इसकी वजह से हेल्थ ठीक रहती है। वहीं अगर कोई बच्चा डियो या परफ्यूम का यूज करता है तो उसका अविकसित शरीर इसकी वजह से मुश्किलों में पड़ सकता है। डियोडरेंट में एल्मुनियम नमक के रुप में होता है। जो बच्चे की स्किन की ऊपरी परत को बैठकर पसीने को रोक देता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इससे जीन्स में अस्थिरता जाती है।

इसकी वजह से ट्यूमर और कैंसर की कोशिकाओं में बढ़ोत्तरी होती है। इसके अलावा डियोडरेंट में पैराबैंन का यूज होता है।इसका काम शरीर को बैक्टीरिया से बचाना है। शरीर में पहुंचते ही ये कैंसर सेल्स को बढ़ावा देने लगता है।बच्चो के लिए एयरोसोल स्प्रे से बचना चाहिए। एयरोसोल डिओडोरेंट सूंघने से सांस से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।

पढ़ें :- लखनऊ में महिला की HMPV Virus जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, KGMU ने जारी किया बयान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...