उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेडियो कैडेर में हेड ऑपरेटर या हेड ऑपरेटर मैकेनिक पदों पर 900 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Uttar Pradesh Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेडियो कैडेर में हेड ऑपरेटर या हेड ऑपरेटर मैकेनिक पदों पर 900 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दे, यूपी पुलिस भर्ती 2022 (UP Police Recruitment 2022) नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से शुरू होंगे। जो उम्मीदवार इस भर्ती की सभी योग्यताएं पूरी करते हैं, उन्हें 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका मिलेगा। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 तक ही है।
पदों की संख्या – 936
इन पदों में से महिलाओं के लिए 186 सीटें, स्वतंत्रता संग्राम सेना के आश्रितों की 18 सीटें और भूतपूर्व सैनिकों की 46 सीटें आरक्षित हैं।
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इलेक्ट्रॉनिक, टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा, डीओईएसीसी (DOEACC) या एनआईईएलआईटी (NIELIT) से ‘ओ’ लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए।
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जुलाई 2022 को कम से कम 20 और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
यूपी पुलिस में हेड ऑपरेटर या हेड ऑपरेटर मैकेनिक की पोस्ट पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 के तहत 34400 रुपये से 112400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।