HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Uttarakhand Disaster: 53 हुई मृतकों की संख्या, बचाव और राहत कार्य जारी

Uttarakhand Disaster: 53 हुई मृतकों की संख्या, बचाव और राहत कार्य जारी

By Manali Rastogi 
Updated Date

चमोली: देवभूमि उत्तराखंड का चमोली हाल ही आई आपदा से अब तक उभर नहीं पाया है. यहां अभी भी बचाव और राहत कार्य जारी है. राहत और बचाव दल द्वारा तपोवन टनल के पास  प्रभावित लोगों की तलाश जारी है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. फिलहाल, अभी भी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है.

पढ़ें :- Breaking News : योगी सरकार ने बलरामपुर के डीएम और एसपी को हटाया, बदायूं और फतेहगढ़ के कप्तान बदले

इस हादसे में बढ़ती मृतकों की संख्या से कई परिवारों का हौसला भी टूटता नजर आ रहा है. दरअसल, तपोवन टनल में रेस्क्यू में देरी हो रही है, जिसकी वजह से कई परिवारों में डर बढ़ता जा रहा है. इस देरी की वजह से कहीं और जानें न चली जाएं. अगर ऐसा हुआ तो कई घरों के चिराग बुझ जाएंगे. बहरहाल, पिछले 9 दिनों से सुरंग के अंदर बचाव कार्य लगातार जारी है.

सुरंग के अंदर ड्रिल किया जा रहा है ताकि और फंसे हुए लोगों तक पहुंचा जा सके. हालांकि, अभी तक इसमें कोई खास कामयाबी नहीं मिली है. मगर शवों का मिलना जरूर शुरू हो गया है. सुरंग से लाशों के मिलने से बाहर खड़े परिजन काफी परेशान हैं. फिलहाल, इस बचाव कार्य में एनडीआरएफ के साथ आईटीबीपी की टीमें लगी हुई हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...