HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand Glacier Burst: मृतकों की संख्या हुई 28, अभी भी 197 लापता

Uttarakhand Glacier Burst: मृतकों की संख्या हुई 28, अभी भी 197 लापता

By Manali Rastogi 
Updated Date

चमोली: देवभूमि उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ के पास ग्लेशियर फटने (Uttarakhand Glacier Burst) से यहां भयंकर तबाही मची है। ऐसे में बाढ़ की वजह से अभी भी तकरीबन 197 लोग लापता हैं। जानकारी के अनुसार, करीब 35 मजदूर अभी भी टनल में फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कवायद जारी है। वहीं, मृतकों की संख्या अब बढ़कर 28 हो चुकी है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

बता दें, टनल से और आसपास के क्षेत्रों में नदियों के किनारे से सभी शव मिले हैं। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का इस मामले को लेकर कहना है, ‘टनल में थोड़ा और आगे बढ़े हैं, लेकिन अभी टनल खुला नहीं है। उम्मीद है कि टनल दोपहर तक खुल जाएगा।’ बताया जा रहा है कि सारा मलबा आज साफ हो जाएगा। मालूम हो, नदियों में आई बाढ़ के बाद आईटीबीपी (ITBP) और उत्तराखंड पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं।

रविवार को चमोली में नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने की वजह से ऋषिगंगा घाटी में अचानक भयंकर बाढ़ आ गई थी। इस हादसे के कारण एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड पनबिजली परियोजना और ऋषिगंगा परियोजना पनबिजली परियोजना को भारी नुकसान हुआ है। ऋषि गंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट पूरी तरह से इस हादसे की वजह से तहस-नहस हो गया। इसके अलावा गांव के पांच से छह घर भी बाढ़ में बह गए।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...