HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vaisakha 2022 : वैशाख माह भगवान विष्णु की भक्ति करने का है,इस दिन मनाई जाएगी सीता नवमी

Vaisakha 2022 : वैशाख माह भगवान विष्णु की भक्ति करने का है,इस दिन मनाई जाएगी सीता नवमी

भारतीय काल गणना के अनुसार वैशाख वर्ष का दूसरा माह है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, इस माह के शुक्ल पक्ष को अक्षय तृतीया के दिन विष्णु अवतारों नर-नारायण, परशुराम, नृसिंह और हयग्रीव के अवतार हुआ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vaisakha 2022 : भारतीय काल गणना के अनुसार वैशाख वर्ष का दूसरा माह है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, इस माह के शुक्ल पक्ष को अक्षय तृतीया के दिन विष्णु अवतारों नर-नारायण, परशुराम, नृसिंह और हयग्रीव के अवतार हुआ। यह माह भगवान विष्णु की भक्ति करने का माह है। इस माह में पवित्र नदियों में स्नान, दान, जप, कल्पवास आदि का बड़ा महत्व होता है। वैशाख माह 17 अप्रैल से प्रारंभ होकर 16 मई तक चलेगा। वैशाख माह में कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार, परवा आदि आते हैं। इस माह में बुध, शुक्र, सूर्य और शनि ग्रह भी अपना राशि परिवर्तन करेंगे। सबसे प्रमुख राशि परिवर्तन शनि का होगा।

पढ़ें :- Vastu Tips Reading : पढ़ाई में सफलता के लिए अपनाएं वास्तु के ये नियम , नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

वैशाख में होंगे ये व्रत-त्योहार
– 17 अप्रैल, रविवार, वैशाख माह की शुरुआत, इस्टर
– 19 अप्रैल,  मंगलवार, संकष्टी चतुर्थी व्रत
– 23 अप्रैल, शनिवार, कालाष्टमी व्रत
– 26 अप्रैल, मंगलवार, वरुथिनी एकादशी व्रत
–  28 अप्रैल, गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत
– 29 अप्रैल, शुक्रवार, वैशाख मासिक शिवरात्रि
– 30 अप्रैल, शनिवार, वैशाख अमावस्या, दक्षिण भारत में शनि जयंती जाएगी.

मई में होंगे ये व्रत-त्योहार
– 01 मई, रविवार, सूर्य ग्रहण
– 03 मई, मंगलवार, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
– 08 मई, रविवार, गंगा सप्तमी
– 10 मई, मंगलवार, सीता नवमी
– 12 मई, गुरुवार, मोहिनी एकादशी
– 13 मई, शुक्रवार, प्रदोष व्रत
– 14 मई, शनिवार, नरसिंह जयंती
– 15 मई, रविवार, वैशाख पूर्णिमा, वृषभ संक्रांति

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...