इस स्टेडियम की खासियत बताते हुए कहा कि, इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीरों को भी शेयर किया है।
Varanasi Cricket Stadium: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी है। इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटर भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा।
उन्होंने इस स्टेडियम की खासियत बताते हुए कहा कि, इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीरों को भी शेयर किया है।
स्टेडियम में दिखेगी काशी की झलक
वारणसी में बनने जा रहे इस स्टेडियम में काशी की झलक देखने को मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि स्टेडियम की बनावट महादेव को समर्पित है। 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह स्टेडियम 30 एकड़ जमीन पर फैला है। इसके छत का आकार चांद के समान होगा। वहीं, स्टेडियम में लगने वाली लाइटों के खंभे त्रिशूल के आकार के होंगे। इसके अलावा भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले बेलपत्र की आकृति भी स्टेडियम में देखने को मिलेगी। स्टेडियम में पवेलियन की बनावट डमरू के आकार की होगी।