HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Varanasi News : ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभयनाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन, मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका

Varanasi News : ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभयनाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन, मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले (Gyanvapi Shringar Gauri Case) में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी (Anjuman Inazaniya Masjid Committee) के वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव (Abhaynath Yadav) का हार्टअटैक से रविवार 31 जुलाई की देर रात निधन हो गया। देर रात उन्हें बेचौनी और सीने में दर्द हुआ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले (Gyanvapi Shringar Gauri Case) में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी (Anjuman Inazaniya Masjid Committee) के वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव (Abhaynath Yadav) का हार्टअटैक से रविवार 31 जुलाई की देर रात निधन हो गया। देर रात उन्हें बेचौनी और सीने में दर्द हुआ। इसके बाद परिवार के लोग उन्हें मकबूल आलम स्थित एक निजी अस्पताल लेकर कर गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

बता दें कि अभय नाथ यादव (Abhaynath Yadav)  वाराणसी (Varanasi) में अलग-अलग न्यायालय में चल रहे मुस्लिम पक्ष के सभी मुकदमों में मुख्य अधिवक्ता के तौर पर पूरे केस को देख रहे थे। वहीं, वर्तमान में चल रहे ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले (Gyanvapi Shringar Gauri Case)  आधा दर्जन केस की अभय नाथ ही पैरवी कर रहे थे। श्रृंगार गौरी मामले (Shringar Gauri Case)  में उनकी दलीलें चर्चा में रहीं। ज्ञानवापी प्रकरण में श्रृंगार गौरी मेरिट केस (Shringar Gauri Merit Case in Gyanvapi Case) में 4 अगस्त को कोर्ट में जवाब देना था।

मुस्लिम पक्ष (Muslim Side) की तरफ से अकेले अदालत में दलीलें देते थे । अभय नाथ यादव (Abhaynath Yadav) व्यक्तिगत जीवन में काफी मिलनसार इंसान थे । केवल ज्ञानवापी ही नहीं विभिन्न मुकदमों में दलीलों के कारण अधिवक्ता समाज में उनका काफी सम्मान था । वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव (Abhaynath Yadav) के निधन की जानकारी मिलने पर देर रात उनके आवास पर अधिवक्ता और विभिन्न समाज के लोग पहुंचने लगे । इसी वर्ष 21 जून को उन्होंने अपनी एक बेटी की शादी बड़े धूमधाम से की थी ।

इस घटना पर अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी (Anjuman Inazaniya Masjid Committee)  के सचिव एमएस यासीन सईद (Secretary MS Yasin Saeed) ने दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि अभय नाथ के असमय निधन से न केवल इस केस को झटका लगा है बल्कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता का साथ छूट गया।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...