प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बेहद करीबी भाजपा वरिष्ठ नेता सुनील ओझा (Sunil Ojha) का दिल्ली में निधन हो गया है। बता दें कि कुछ महीने पहले उनका यूपी से बिहार ट्रांसफर हो गया था। बिहार ट्रांसफर से पहले सुनील ओझा (Sunil Ojha) यूपी के सह प्रभारी थे, फिर उन्हें बिहार में पार्टी का सह प्रभारी बनाया गया।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बेहद करीबी भाजपा वरिष्ठ नेता सुनील ओझा (Sunil Ojha) का दिल्ली में निधन हो गया है। बता दें कि कुछ महीने पहले उनका यूपी से बिहार ट्रांसफर हो गया था। बिहार ट्रांसफर से पहले सुनील ओझा (Sunil Ojha) यूपी के सह प्रभारी थे, फिर उन्हें बिहार में पार्टी का सह प्रभारी बनाया गया। हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने ये नियुक्ति की थी।
बता दें कि सुनील ओझा (Sunil Ojha) मूल रूप से गुजरात के भावनगर जिले (Bhavnagar District) के रहने वाले थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के करीबी नेताओं में से एक माने जाते थे। सुनील ओझा भा(Sunil Ojha) वनगर दक्षिण से बीजेपी के विधायक भी रह चुके थे। ब्राह्मण समाज से आने वाले ओझा बेहद जमीनी नेता थे। सुनील ओझा (Sunil Ojha) को बिहार का सह प्रभारी बनाने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी।
गड़ौली धाम आश्रम को लेकर थे चर्चाओं में
बता दें कि सुनील ओझा (Sunil Ojha) पिछले दिनों गड़ौली धाम आश्रम (Gadauli Dham Ashram) को लेकर चर्चाओं में थे। मिर्जापुर में गंगा नदी के किनारे गड़ौली धाम आश्रम (Gadauli Dham Ashram) का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बारे में बताया जाता है कि ये सुनील ओझा (Sunil Ojha) की देखरेख में बन रहा था।