HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Varun-Natasha Wedding pic: क्या बारात लेकर पहुंच गए वरुण धवन, देखें तस्वीरें

Varun-Natasha Wedding pic: क्या बारात लेकर पहुंच गए वरुण धवन, देखें तस्वीरें

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार हीरो वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के के साथ आज शादी के बंधन मे बांधने जा रहें हैं। आपको बता दें, इनकी शादी की तैयारियां ज़ोर शोर से देखी जा सकतीं हैं। शादी के लिए मेहमान आज सुबह से ही अलीबाग की ओर रवाना होते हुए दिखे।

पढ़ें :- legendary singer AR Rahman health update: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए संगीतकार और गायक एआर रहमान, अचानक तबियत बिगड़ने पर कराया गया था भर्ती

करण जौहर से लेकर पंडित जी तक सबकी तस्वीरें कैमरों में कैद हुईं। मीडिया ने Venue पर वेडिंग प्लानर टीम को एक शानदार बाईक ले जाते हुए देखा। या तो वरूण ने इसी बाईक पर शानदार एंट्री लेते हुए अपनी दुलहनिया को सरप्राइज़ करेंगे।

या फिर वरूण और उनकी दुलहनिया, शादी के बाद प्लान की गई After Party में इसी बाईक पर आने वाले हैं। 4 बजे के करीब, लड़के वाले, दूल्हे राजा वरूण धवन को लेकर बारात लेकर निकलेंगे। ये बारात, केवल रिसॉर्ट कैंपस के अंदर ही रहेगी। गेट के बाहर नहीं आएगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद, वरूण और नताशा बाहर आकर, मीडिया को कुछ तस्वीरें दे सकते हैं। शादी में खाने के मेन्यू में लेबानीज़, मेक्सिकन और भारतीय व्यंजन हैं।

शादी की थीम में वरूण धवन की फिल्में भी शामिल हैं क्योंकि उनकी खास दोस्त ज़ोया मोरानी टीम हंप्टी की टी शर्ट पहने दिखीं। वहीं वरूण की एक और दोस्त टीम वीर की टी शर्ट पहनी दिखाई दीं।


वहीं सजावट के लिए प्रॉप्स ले जाते हुए वेडिंग प्लानर की टीम दिखी। इस प्रॉप पर लिखा था – Awkward but Enthusiastic Dancing। वरूण धवन की शानदार एंट्री में उनका साथ देने के लिए ढोल नगाड़े वाले भी पहुंचे हुए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...