फूल जैसी महकती और खुशबू देने वाली किस्मत पाने की कल्पना सभी की होती है। फूलों के आकर्षण से सब सम्मोहित हो जाते है। फूलों का किस्मत कनेक्शन भी है।
Vastu Tip : फूल जैसी महकती और खुशबू देने वाली किस्मत पाने की कल्पना सभी की होती है। फूलों के आकर्षण से सब सम्मोहित हो जाते है। फूलों का किस्मत कनेक्शन भी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें लगाने से नेगेटिविटी दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।आज हम एक ऐसे फूल के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे वास्तु में शुभ माना गया है। आइये जानते है।
वास्तु के अनुसार गुड़हल का फूल धन संबंधी संकटों से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धन की देवी मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल बहुत ही प्रिय है और इसलिए उनकी पूजा करते समय गुड़हल का फूल जरूर अर्पित करना चाहिए। गुड़हल के फूल को घर में लगाने आपकी किस्मत बदल सकती है।
भगवान सूर्यदेव को जल अर्पित करते समय जल के साथ गुड़हल के फूल का भी अर्घ्य दें। ऐसा करने से मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती हैं और रिश्ते मजबूत होते हैं।
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य दोष है तो उसे अपने घर की पूर्व दिशा में लाल रंग का गुड़हल का फूल जरूर लगाना चाहिए। इससे सूर्य दोष कम होता है और घर में पॉजिटिविटी आती है।