HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu tips Dustbin Direction : डस्टबिन को लेकर जान लें ये बात , मुसीबतें और कर्ज से इसका नाता है

Vastu tips Dustbin Direction : डस्टबिन को लेकर जान लें ये बात , मुसीबतें और कर्ज से इसका नाता है

घर आफिर और सार्वजनिक जगह पर सफाई रहना बहुत आवश्यक है। साफ सफाई का काम सुविधा पूर्व और दुरूस्त तरीके से इसके लिए डस्टबिन बहुत जरूरी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu tips Dustbin Direction : घर आफिर और सार्वजनिक जगह पर सफाई रहना बहुत आवश्यक है। साफ सफाई का काम सुविधा पूर्व और दुरूस्त तरीके से इसके लिए डस्टबिन बहुत जरूरी है। डस्टबिन को लेकर वास्तु शास्त्र में बहुत काम की बाते बतायी गई है। वास्तु शास्त्र के नियमों में आर्थिक समस्याओं से लेकर मानसिक और शारीरिक समस्याओं को करने के बारे में बताया गया है। वास्तु के अनुसार घर में मौजूद प्रत्येक चीज का किसी न किसी तरह का सकारात्मक और नकारात्मक असर देखा जाता है। गलत दिशा में कोई वस्तु रखने पर उसका असर घर के सदस्यों के जीवन पर भी दिखाई देता है। आइये जानते है वास्तु के अनुसार घर और ऑफिस में डस्टबिन रखने की सही दिशा के बारे में।

पढ़ें :- Astro Tips For Money :  रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये उपाय , फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है

1.वास्तु शास्त्र के अनुसार डस्टबिन को घर के अंदर उत्तर पूर्व दिशा में रखना सही नहीं माना जाता। इसके प्रतिकूल परिणाम के कारण इसका असर घर के सदस्यों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने की आशंका रहती है। वहीं घर के मुखिया को हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चिंता बनी रहती है।

2.घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में डस्टबिन को रखने पर माना जाता है कि एक तरह से आप आर्थिक समस्याओं को न्यौता दे रहे हैं। एक तरफ जहां इस दिशा में डस्टबिन रखने पर खर्चा बढ़ जाता है वहीं कर्ज का बोझ बढ़ने की आशंका भी रहती है।

3.घर की पूर्व दिशा या उत्तर दिशा में डस्टबिन रखने से नकारात्मकता फैलती है। करियर और नौकरी में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।

पढ़ें :- Astro Tips for Money : कच्ची हल्दी की जड़ घर में खुशहाली की चाबी है , नये आर्थिक स्रोत बनने लगेंगे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...