मनुष्य का स्वाभाव होता है कि धन की समस्या न हो। उसके घर में हमेशा सुख समृद्धि (Happiness Prosperity) बनी रहे। इस बावजूद यदि आपके पास धन नहीं है या धन की कमी है, तो यह अपने आप में एक बड़ी समस्या है। हालांकि धन कमाने के लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं, लेकिन जब उनके प्रयास फलित नहीं होते, तो परेशान हो उठते हैं।
नई दिल्ली। मनुष्य का स्वाभाव होता है कि धन की समस्या न हो। उसके घर में हमेशा सुख समृद्धि (Happiness Prosperity) बनी रहे। इस बावजूद यदि आपके पास धन नहीं है या धन की कमी है, तो यह अपने आप में एक बड़ी समस्या है। हालांकि धन कमाने के लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं, लेकिन जब उनके प्रयास फलित नहीं होते, तो परेशान हो उठते हैं। ऐसे में हम आज ऐसी 8 Vastu Tips बताने जा रहे हैं, जिनकों अपने दैनिक जीवन (Daily Life) में शामिल करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की हमेशा आप पर कृपा रहेगी और कभी भी पैसों की कमी नहीं रहेगी।
Vastu Tips for Money
अक्सर लोगों की अपने पर्स में दवा रखने आदत होती है, लेकिन ऐसा करना वास्तु के अनुसार गलत है। दवाएं रखने से आपके जीवन में नकारात्मकता आएगी। इसलिए बेहतर है कि आप ऐसा करने से बचें।
महिलाएं अक्सर अपने पर्स में चॉकलेट ,फल अन्य खाने का सामान रख लेतीं हैं। अगर आपकी ऐसी आदत है तो आज ही इसमें सुधार करें। वास्तु के अनुसार पर्स में खाना रखना आर्थिक नुकसान का संकेत है।
यदि आपको अपनी चीजें इधर उधर फेंकने की आदत को तुरंत ही बदल दें। अपने घर और कार्यालय को हमेशा व्यवस्थित रखें। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।
vastu tips for home
घर हो या कार्यालय, वास्तु के अनुसार क्रिस्टल ट्री, बांस का पौधा, लाफिंग बुद्धा, सोने के सिक्के वाला जहाज, जैसी मूर्तियां रखने से आपको धन और शांति की प्राप्ति होगी।
अक्सर घर को संजाने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं, लेकिन यदि घर की सजावट में पौधों का इस्तेमाल करें, तो इससे घर की सुंदरता में ही चार चांद नहीं लगेंगे, बल्कि धन संबंधी समस्याएं भी दूर होंगी।
vastu ke anusar
घर की छोटी-छोटी चीजों पर अक्सर हम ध्यान नहीं देते हैं। जैसे बहते हुए नल, कहीं से लीकेज आदि से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। इसलिए आज ही लीकेज और बहते हुए नलों को सही करा लें।
वैसे तो सूर्य की रोशनी से तमाम फायदे हैं, लेकिन यदि आपके घर में सूर्य की किरणें नहीं पहुंचती हैं, तो ये भी अशुभ है। सूरज की रोशनी को अपने घर में आने दें। अंधेरा आपके जीवन में केवल नकारात्मकता ही लाएगा।
Vastu Samriddhi
घर के अंदर तो साफ सफाई जरूरी है ही, लेकिन घर का मुख्य गेट भी सुंदर और साफ रखें क्योंकि घर के मुख्य दरवाजे से ही लक्ष्मी जी प्रवेश करती हैं। ऐसा करने से आपके घर में धन की कमी नहीं होगी ।