नौकरी करने वालों को प्रमोशन का इंतजार रहता है। प्रमोशन होने के साथ सैलरी और सुविधाएं भी बढ़ती है। कार्यस्थल पर नौकरी करने वाले किस दिशा में बैठते है इसका सीधा असर प्रमोशन, तरक्की पर पड़ता है।
Vastu Tip : नौकरी करने वालों को प्रमोशन का इंतजार रहता है। प्रमोशन होने के साथ सैलरी और सुविधाएं भी बढ़ती है। कार्यस्थल पर नौकरी करने वाले किस दिशा में बैठते है इसका सीधा असर प्रमोशन, तरक्की पर पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस में सही दिशा में बैठ कर काम करने से कार्यस्थल में व्यक्ति की छवि बनती जाती है। बैठने की दिशा सही न होने ने इसका सीधा असर नौकरी पर पड़ता है। आइये जानते है कि वास्तु के अनुसार, ऑफिस में किस दिशा में बैठ कर कार्य करना चाहिए।
1.गलियारे की सीध में बैठना भी शुभ नहीं होता।
2.मैनेजर, डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव्स को दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण या ऑफिस के पश्चिमी कोने में बैठना चाहिए।
3.व्यवसाय प्रमुखों को कार्यालय के पश्चिमी भाग में एक केबिन में रहना चाहिए।
4.वास्तु के अनुसार अगर ऑफिस में सही दिशा में बैठा जाए तो काफी तरक्की होती है। इसलिए ध्यान रखें कि जब भी बैठें तो मुंह हमेशा उत्तर की तरफ होना
5.चाहिए या फिर पूर्व की ओर। उत्तर-पूर्व में भी बैठा जा सकता है। कहा जाता है कि इस दिशा में बैठने से पदोन्नति होती है।