पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) आज अपना 38 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. वीना मलिक (Veena Malik) का जन्म 26 फ़रवरी 1984 को पकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था. साल 2010 में भारत के विवादित टेलीविजन शो बिग-बॉस-4 के दौरान काफी सुर्खियों में रह चुकी है।
Veena Malik Birthday Special: पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) आज अपना 38 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. वीना मलिक (Veena Malik) का जन्म 26 फ़रवरी 1984 को पकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था. साल 2010 में भारत के विवादित टेलीविजन शो बिग-बॉस-4 के दौरान काफी सुर्खियों में रह चुकी है। शो के अंदर उनका बोल्ड अवतार चर्चा में रहता था। क्योंकि वीना मलिक शुरू से अपने बोल्ड अंदाज को लेकर जानी जाती है।
बिग बॉस के घर में उनकी और अश्मित पटेल की जोड़ी ने दर्शकों को खूब लुभाया था। साथ ही एक बार वीना ने विश्वकप मुकाबले के बाद सानिया मिर्जा को ट्रोल करने की कोशिश की थी, लेकिन सानिया ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- इंडिया ग्लोबल फोरम अफ्रीका में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति के साथ दिखीं उर्वशी रौतेला, तस्वीर वायरल
वीना मलिक एक पाकिस्तानी मॉडल-अभिनेत्रीं और टीवी होस्टर है, वो मुख्यतः पाकिस्तानी और हिंदी फिल्मो में नजर आती है। उनके कारनामें अक्सर लोगों को हैरान कर देते है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Surbhi Chandna Bold Pictures: ऑफ शोल्डर आउटफिट में सुरभि चंदना ने शेयर की बोल्ड पिक्चर्स, फैंस बोले- queen is always a queen
वीना का जन्म 26 फ़रवरी 1984 को रावलपिंडी, पंजाब पाकिस्तान में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्मद अली मलिक और मां का नाम ज़ीनत मलिक है।
View this post on Instagram
सानिया ने वीना को जवाब में लिखा था, “वीना, मैं अपने बच्चे को शीशा पैलेस लेकर नहीं गई थी। आपको और बाकी दुनिया को यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि, मैं अपने बच्चे का ख्याल किसी से भी कम रखती हूं। दूसरी बात यह है कि, मैं ना तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की डाइटीशियन हूं और ना ही उनकी मां, प्रिंसिपल और टीचर।”
वीना की शादी
View this post on Instagram
वीना ने साल 2013 में बिजनसमैन असद बशीर खान खटक से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद वीना ने कहा था- मैं आज बहुत खुश हूं, मुझे लग रहा है मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हूं। शादी के 4 साल के बाद मार्च 2017 में उनके तलाक की खबर भी आ गईं थी।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के लिए आवेदन वीना ने ही दिया था। वीना मलिक ने जनवरी में लाहौर की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाली और अदालत ने वीना के तलाक आवदेन को स्वीकार कर लिया और उनके पक्ष में फैसला सुनाया और साल 2018 में वीना का अपने पति से तलाक हो गया।