दुनिया हाल ही में अजरबैजान (Azerbaijan) और दक्षिण कोरिया (South Korea) में हुए दो बड़े विमान हादसों से उबरी भी नहीं है कि अमेरिका (America) के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे (Los Angeles Airport) पर एक और बड़ा विमान हादसा होने से बाल-बाल बच गया।
नई दिल्ली। दुनिया हाल ही में अजरबैजान (Azerbaijan) और दक्षिण कोरिया (South Korea) में हुए दो बड़े विमान हादसों से उबरी भी नहीं है कि अमेरिका (America) के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे (Los Angeles Airport) पर एक और बड़ा विमान हादसा होने से बाल-बाल बच गया। बता दें कि हवाई अड्डे पर दो विमान आपस में टकराने से बच गए और एटीसी (ATC) की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ सेकेंड की देरी सैंकड़ों जिंदगियों पर भारी पड़ सकती थी।
NEW: The FAA has launched an investigation after the men's Gonzaga basketball team nearly got eliminated by a Delta plane taking off.
"Stop! Stop! Stop!" the air traffic controller could be heard saying.
The chartered Embraer E135 jet, carrying the team, had just landed at… pic.twitter.com/6UAUOG5wiP
— Collin Rugg (@CollinRugg) December 30, 2024
पढ़ें :- IND vs AUS 5th Test Live Update: टी-ब्रेक तक भारत का स्कोर- 107/4, पंत-जडेजा क्रिज पर डटे
एफएए ने दिए जांच के आदेश
गौरतलब है कि एक विमान में वॉशिंगटन के गोंजागा विश्वविद्यालय (Gonzaga University) की बास्केटबॉल टीम (Basketball team) भी सफर कर रही थी। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। एफएए (FAA) ने बयान में कहा कि लाइम एयर फ्लाइट 563 (Lime Air flight 563 ) लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे (Los Angeles Airport) पर उतरी थी और जैसे ही वह रनवे को पार करने वाली थी, तभी बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा निजी विमान भी टेकऑफ कर रहा था। स्थिति ऐसी बनी कि दोनों विमान बेहद करीब आ गए। हालात को देखते हुए एटीसी ने तुरंत की लाइम एयरलाइंस (Lime Airlines) के विमान को तुरंत रुकने को कहा। इससे विमानों की टक्कर बच गई। जब निजी विमान ने उड़ान भर ली, उसके बाद दूसरे विमान को रनवे पर जाने की इजाजत दी गई।
यह घटना प्लेन-स्पॉटिंग लाइवस्ट्रीम पर कैद की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर टीम (Air Traffic Controller Team) द्वारा की लाइम एयर फ्लाइट (Lime Air flight) को ‘रुको, रुको, रुको’ कहने का ऑडियो भी रिकॉर्ड है। वहीं गोंजागा विश्वविद्यालय (Gonzaga University) ने बयान में कहा, ‘विमान में सवार हमारी टीम के सदस्य स्थिति से अनभिज्ञ थे और हम आभारी हैं कि यह घटना बिना किसी को नुकसान पहुंचाए खत्म हो गई।’