1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Video: सेना ने पहलगाम हमले में शामिल एक आतंकी के घर को बम से उड़ाया, दूसरे के मकान पर चला बुलडोजर

Video: सेना ने पहलगाम हमले में शामिल एक आतंकी के घर को बम से उड़ाया, दूसरे के मकान पर चला बुलडोजर

Terrorists involved in Pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए हमले में शामिल संदिग्ध स्थानीय आतंकियों के खिलाफ सेना बड़ा अभियान चल रही है। इसी कड़ी में सेना बड़ी कार्रवाई करते हुए अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के त्राल के गोरी इलाके में एक आतंकी के घर को बम से उड़ा दिया, जबकि दूसरे संदिग्ध के घर को बुलडोर से ढाह दिया गया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Terrorists involved in Pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए हमले में शामिल संदिग्ध स्थानीय आतंकियों के खिलाफ सेना बड़ा अभियान चल रही है। इसी कड़ी में सेना बड़ी कार्रवाई करते हुए अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के त्राल के गोरी इलाके में एक आतंकी के घर को बम से उड़ा दिया, जबकि दूसरे संदिग्ध के घर को बुलडोर से ढाह दिया गया।

पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को तलाशी अभियान के दौरान हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख के मोगामा स्थित घर की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध बॉक्स मिला। इस बॉक्स से तार बाहर निकले हुए थे। प्रारंभिक जांच में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने का संदेह हुआ। मौके पर पहुंची सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की इंजीनियरिंग टीम ने बम की पुष्टि की। सेना ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बॉक्स को स्थल पर ही नष्ट किय, जिससे तेज विस्फोट हुआ।

आसिफ शेख को पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन शेख के त्राल स्थित घर का एक हिस्सा जोरदार धमाके से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस धमाके का वीडियो और कुछ तस्वीरें भी सामने आयी हैं। दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल थोकर के अनंतनाग के बिजबेहरा,  स्थित घर को भी बुलडोजर से गिरा दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...