1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video – किटी पार्टी में आंटियों ने फोन कर अपने पति को बोला ‘I love you’, हसबैंड का जवाब सुन आ जाएगी हंसी

Video – किटी पार्टी में आंटियों ने फोन कर अपने पति को बोला ‘I love you’, हसबैंड का जवाब सुन आ जाएगी हंसी

Video - किट्टी पार्टी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पतियों को 'आई लव यू' बोलने का गेम खेल रही हैं। पतियों के अजब-गजब रिएक्शन सुनकर आंटियां ठहाके लगाकर हंस रही हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Video – किट्टी पार्टी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पतियों को ‘आई लव यू’ बोलने का गेम खेल रही हैं। पतियों के अजब-गजब रिएक्शन सुनकर आंटियां ठहाके लगाकर हंस रही हैं।

पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'

मॉडर्न कल्चर में आंटियां भी कहां पीछे रहने वाली हैं। मौज-मस्ती के मामले में ये भी किसी से कम नहीं हैं। आए दिन इनकी किट्टी पार्टियां चलती रहती हैं, जिनमें ये एक-दूसरे के घर जाकर मस्ती-मजाक करने से लेकर दुनियाभर की गॉसिप करती हैं।

इसी बीच ये कुछ गेम भी खेलती हैं, जिनके मजेदार वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल होते हैं। ऐसा ही किट्टी पार्टी का एक वीडियो इंटरनेट पर छा गया है, जिसे देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं।पतियों को आंटियों ने बोला ‘आई लव यू’

इस वीडियो में महिलाएं किट्टी पार्टी में एक गेम खेल रही हैं, जिसमें सभी अपनी-अपनी बारी से पति को फोन लगाती हैं और ‘आई लव यू’ बोलती हैं। इसके बाद उनके पतियों के जो रिएक्शन आते हैं, उन्हें सुनकर वहां बैठी सभी आंटियां ठहाके लगाकर हंसने लगती हैं।

किसी के पति पूछते हैं, ‘कौन बोल रहा है भाई?’ तो किसी के पति कह देते हैं, ‘गलत जगह फोन लग गया है।’ एक महिला के ‘आई लव यू’ बोलने पर उनके पति खुश होकर बड़े प्यार से जवाब देते हैं, ‘आई लव यू टू।’ वहीं एक पतिदेव तो यह तक कहते सुनाई देते हैं, ‘तुम लोग किट्टी खेलो, हम दुकानदारी कर रहे हैं।’

पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट

देखें वायरल वीडियोआंटियों की हंसी-ठिठोली और उनके रिएक्शन्स इंटरनेट पर लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @keshri.shristy नाम की यूजर ने शेयर किया है, जिस पर अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है ।

लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बेचारे अंकलों को कुछ मालूम ही नहीं है।’ दूसरे ने लिखा, ‘बेचारे ग्राहक के सामने आई लव यू कैसे बोलें।’ एक यूजर ने लिखा, ‘सभी औरतों ने पति का नंबर पापा से सेव कर रखा है।जो काफी क्यूट है।’

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...