IND vs AUS 5th Test Day 1 Stumps: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप्स की घोषणा तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 9 रन बन लिए हैं। भारत को पहली सफलता कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दिलाई है। भारत पहली पारी में 176 रन आगे है। इससे पहले भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 185 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। हालांकि, पहले दिन का खेल खत्म होने तक बुमराह और कोंस्टास के बीच माहौल गरम कर दिया।
IND vs AUS 5th Test Day 1 Stumps: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप्स की घोषणा तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 9 रन बन लिए हैं। भारत को पहली सफलता कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दिलाई है। भारत पहली पारी में 176 रन आगे है। इससे पहले भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 185 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। हालांकि, पहले दिन का खेल खत्म होने तक बुमराह और कोंस्टास के बीच माहौल गरम कर दिया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो सैम कोंस्टास ने शुरुआत से ही जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बड़े शॉट खेलने की कोशिश की। कोंस्टास ने पारी पहली गेंद पर चौका भी बटोरा। लेकिन दूसरी तरफ उस्मान ख्वाजा संघर्ष कर रहे थे। तभी ऑस्ट्रेलिया पारी के तीसरे ओवर में पांचवीं गेंद पर माहौल गरमाता हुआ नजर आया। हुआ कुछ यूं कि बुमराह पांचवीं गेंद फेंकने के लिए रन अप ले रहे थे, लेकिन उन्होंने देखा कि उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं है। इस पर भारतीय कप्तान ने नाराजगी जाहिर की।
बुमराह ने नाराजगी व्यक्त की और ख्वाजा से कुछ कहते दिखाई दिए। इस बीच नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े कोंस्टास इस लड़ाई में कूद पड़े। कोंस्टास बुमराह की तरफ देखकर कुछ कहने लगे, तभी बुमराह काफी गुस्से में कुछ कहते हुए कोंस्टास की ओर बढ़े। लेकिन, अंपायर ने बीच बचाव करते हुए बुमराह को रोका। तभी स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी इस बहस का आनंद लेते हुए शोर मचाने लगे। हालांकि, अगली ही गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को कैच आउट करके बदला ले लिया।
A heated argument between Sam Konstas and Jasprit Bumrah.
Next Ball AGRESSION FROM BUMRAH. 🔥 pic.twitter.com/9w2es3PA2N
पढ़ें :- भारत ने 10 साल बाद गंवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी; WTC 2025 फाइनल की रेस से भी बाहर
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) January 3, 2025
ख्वाजा का विकेट गिरने पर बुमराह ने कोंस्टास को घूरते जबरदस्त अग्रेसिव सेलिब्रेशन किया। इस दौरान टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी जबरदस्त सेलिब्रेशन करते नजर आए। इसके साथ जी स्टंप्स की घोषणा कर दी गयी और कोंस्टास मुंह फेरकर ख्वाजा के साथ पवेलियन लौट गए। उस्मान ख्वाजा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सैम कोनस्टास 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 9 रन बन लिए हैं। भारत पहली पारी में 176 रन आगे है।