जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह का विवाद अब राजनीतिक तुल पकड़ता जा रहा है। राजा भैया के शिवराज प्रताप सिंह ने पोस्ट कर अपने परिवार के भीतर चल रहे गहरे मतभेदों पर एक बार फिर सोशल मीडिया पर खुलकर लिखा है। राजा भैया शिवराज ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
प्रतापगढ़। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (MLA Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) और उनकी पत्नी भानवी सिंह का विवाद अब राजनीतिक तुल पकड़ता जा रहा है। राजा भैया के शिवराज प्रताप सिंह ने पोस्ट कर अपने परिवार के भीतर चल रहे गहरे मतभेदों पर एक बार फिर सोशल मीडिया पर खुलकर लिखा है। राजा भैया शिवराज ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देख सकते है कि भानवी सिंह अपनी बीमार मां को जूतों से पीट रही हैं।
कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने पहले ही कहा थी कि आशा करता हूं कि इस विषय में दोबारा पोस्ट न करना पड़े तो अच्छा रहेगा, लेकिन जब बेहूदगी की सारी हदें पार हो जायें तो जवाब देना तो बनता है। जन सामान्य और सोशल मीडिया पर तो लोग इन्हें गाली दे ही रहे हैं, इन्हें सिर्फ पेड ‘ट्रोल सेना’ का ही भरोसा है।
कोर्ट में भी कई बार ये अपनी छीछालेदर करा चुकी हैं। अनेक बार न्यायधीश को इनके वकील को फटकार लगाते हुए कहना पड़ा कि अपनी क्लाइंट को चुप कराइये। अदालत में कैसा व्यवहार किया जाता है और कोर्ट में बोलने की तमीज़ सिखाइये। ये इन घटनाओं से सुधरना तो दूर और अधिक कुंठित हो गयीं। उन्होने लिखा कि इनकी करतूत का एक और नमूमा देखिये, मेरे नाना की चार बेटियां हैं और वे अपनी संपत्ति चारों में बराबर बांटना चाह रहे हैं, जो की उचित ही है। लोकिन ये नाना-नानी की पूरी संपत्ति अकेले हथियाना चाहती हैं, जिसे लेकर मुकदमे भी चल रहे हैं, लेकिन सिर्फ मुकदमों से हमारी मम्मा का मन नहीं भरता है। इसलिए कई बार ये हिंसक होकर उनपर हमला भी कर चुकी हैं।
मैंने पहले ही कहा थी कि आशा करता हूं कि इस विषय में दोबारा पोस्ट न करना पड़े तो अच्छा रहेगा, लेकिन जब बेहूदगी की सारी हदें पार हो जायें तो जवाब देना तो बनता है। जन सामान्य और सोशल मीडिया पर तो लोग इन्हें गाली दे ही रहे हैं, इन्हें सिर्फ paid ‘ट्रोल सेना’ का ही भरोसा है।
कोर्ट… pic.twitter.com/SverUCuidN
— Shivraj Pratap Singh (@shivrajpsbhadri) September 24, 2025
शिवराज ने कहा कि हां, ये सही बात है कि मेरे ननिहाल में उतनी संपत्ति नहीं है जितनी बेंती- भदरी में ईश्वर की कृपा से है। हमारे रिश्तेदारों परिवारजनों में ये सर्व विदित है कि मेरे माता- पिता की शादी का दोनों तरफ़ का पूरा खर्चा हमारे बाबा ने उठाया। इसके बावजूद इन्होंने बाबा को भी नहीं बख्शा, कोर्ट में दिये गए अपने लिखित बयान में इन्होंने बाबा को दहेज लोभी बताया है। इतना ही नहीं ये भी कहा कि वे कोई सम्मानित व्यक्ति नहीं हैं। समय आने पर कोर्ट में दिये गए इनके सारे दस्तावेज़ पोस्ट कर दूंगा। इतना ही नहीं क्या आप लोग जानते हैं कि दाऊ के ऊपर जो झूठी एफआईआर मम्मा मे करायी है उसमें आजी को भी दोषी ठहराया है। हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर इस बयानबाज़ी से चटपटी ख़बरें भले बन जायें लेकिन इससे मुकदमे की मेरिट पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारे पिछले पोस्ट का भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया, 100 करोड़ रुपये एक मुश्त और 25 लाख रुपये प्रति महीना, ये धन उगाही है या गुंडा टैक्स।
मैंने जो पहले कहा वो सभी बातें प्रमाणित सत्य हैं पर अब आपके सामने जो वीडियो ला रहा हूं वो देखकर आप लोग भौचक्के रह जायेंगे। संपत्ति की ख़ातिर अपनी वृद्ध और बीमार मां पर जूतों की बरसात करती हुई हमारी मम्मा भानवी कुमारी को देखिये और मन में सोचिये कि क्या यही है महिला सशक्तिकरण। निश्चित है कि माता जी की भाड़े की ‘ट्रोल सेना’ हमें ‘दूध का कर्ज़’ याद दिलाने का प्रयास करेगी, लेकिन उनको ये ‘कर्ज’ हमारी ‘जूतेबाज़’ माता जी को याद दिलाना ज़्यादा ज़रूरी है।