HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video- हॉलीवुड एक्ट्रेस ने ‘मुन्नी बदनाम’ गाने पर जमकर मटकाई कमर, Zendaya पर चढ़ा भारतीय रंग

Video- हॉलीवुड एक्ट्रेस ने ‘मुन्नी बदनाम’ गाने पर जमकर मटकाई कमर, Zendaya पर चढ़ा भारतीय रंग

'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' (Nita Mukesh Ambani Cultural Center) के इवेंट में हॉलीवुड एक्ट्रेस जैंडाया (Hollywood Actress Zendaya) ने हाल ही में शामिल हुई थीं। अभिनेत्री के फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। अब इसी बीच मुन्नी बदनाम गाने पर उनका एक वीडियो सामने आया है। बता दें कि  31 मार्च अंबानी परिवार के लिए बेहद खास रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (Nita Mukesh Ambani Cultural Center) के इवेंट में हॉलीवुड एक्ट्रेस जैंडाया (Hollywood Actress Zendaya) ने हाल ही में शामिल हुई थीं। अभिनेत्री के फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। अब इसी बीच मुन्नी बदनाम गाने पर उनका एक वीडियो सामने आया है। बता दें कि  31 मार्च अंबानी परिवार के लिए बेहद खास रहा है। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Nita Mukesh Ambani Cultural Center) ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी।

पढ़ें :- इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, फेमस डायरेक्टर ने हारी कैंसर से जंग

जैंडाया का वीडियो वायरल

इस कल्चरल प्रोग्राम में देश-विदेश के कलाकारों, धर्म गुरुओं, स्पोर्ट्स और बिजनेस जगत से जुड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाया। तो वहीं, इस इवेंट में हॉलीवुड एक्ट्रेस जैंडाया के लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा। जी हां, हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड की फिल्म स्पाइडर मैन में पीटर पार्कर की गर्लफ्रेंड का रोल निभाकर सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जैंडाया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी सॉन्ग में विदेशी एक्ट्रेस के डांस को देखकर फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है।

मुन्नी बदनाम थिरकी जैंडाया

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग‘ का गाना ‘मुन्नी बदनाम‘ बज रहा है। वहीं, जैंडाया इस पर कमर लचकाती हुए चलती नजर आ रही हैं। जैंडाया के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

इन हस्तियों ने की शिरकत

पढ़ें :- BJP ने सारी झुग्गियों को तोड़ने की बना रखी है योजना, अमित शाह झुग्गीवासियों को कर रहे हैं गुमराह : केजरीवाल

NMACC कल्चरल सेंटर इवेंट में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर सहित ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, लॉन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, एथलीट दीपा मलिक, सुपरस्टार रजनीकांत, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, सोनम कपूर, अनुपम खेर, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, सुनील शेट्टी, शाहिद कपूर, विद्या बालन, आलिया भट्ट, दीया मिर्जा, श्रद्धा कपूर, श्रेया घोषाल, राजू हिरानी, तुषार कपूर जैसे कई बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे। हॉलीवुड की बात करें तो इस इवेंट में एमा चेम्बर्लेन, जीजी हदीद जैसी सितारों भी शामिल हुए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...