VIDEO : India's No. 1 batsman Suryakumar Yadav narrowly escaped, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच (IND vs AUS) में टी20 में भारत के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सोमवार को वॉर्मअप मैच में एक और बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद पर 50 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152 का रहा। इससे पहले उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच (IND vs AUS) में टी20 में भारत के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सोमवार को वॉर्मअप मैच में एक और बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद पर 50 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152 का रहा। इससे पहले उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह से टीम इंडिया ने वॉर्मअप मैच में 6 रन से जीत हासिल करके अपनी तैयारी को और पुख्ता किया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके हैं।
#AUSvIND #INDvAUS
Starc to Surya on helmet #bouncer pic.twitter.com/hZExvQ85eb— the unknown (@theunkn30204658) October 17, 2022
भारतीय पारी का 19वां ओवर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क डाल रहे थे। उन्होंने 5वीं गेंद शॉर्ट डाली। तभी सूर्यकुमार यादव ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी। गेंद सीधे जाकर उनके हेलमेट पर लगी। इस कारण उसका अगला हिस्सा टूट गया, लेकिन गनीमत की बात यह रही कि सूर्यकुमार को किसी तरह की चोट नहीं आई है। इसके बाद स्टार्क ने भी सूर्यकुमार के पास जाकर उनका हाल जाना।