बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'जवान' (Jawan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये मूवी 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। शाहरुख खान की इस मूवी से जुड़े कुछ ना कुछ अपडेट आए दिन सामने आ जाते है।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये मूवी 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। शाहरुख खान की इस मूवी से जुड़े कुछ ना कुछ अपडेट आए दिन सामने आ जाते है।
अब मूवी ‘जवान’ के गाने की शूटिंग की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। जिसमे शाहरुख खान और फिल्म की अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) के होने का दावा किया जा रहा है। शाहरुख खान और नयनतारा के रोमांटिक सॉन्ग की क्लिप देखकर फैंस काफी उत्साहित होने लगे है।
शाहरुख खान और नयनतारा का वीडियो
शाहरुख खान और नयनतारा की मूवी ‘जवान’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से प्रतीक्षा भी कर रहे है। इस मूवी से जुड़े वीडियोज और फोटोज सामने आने पर फैंस का एक्साइटमेंट डबल हो जाता है। अब मूवी ‘जवान’ से शाहरुख खान और नयनतारा के एक गाने का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
Around 9 year ago 21 July,2014 The way @Atlee_dir was laughing i thought that he had already prepared the script of #Jawan but the green light was not given. Just waiting for our lady singham Nayantara and #SRK chemistry🙀can’t wait me see their chemistry ❣️❣️❣️ pic.twitter.com/XieCyyl8AU
पढ़ें :- Aaliyah Kashyap Wedding Reception: सुहाना खान को साड़ी में भीं देख भड़के ट्रोलर्स, कहा- चलना तक तो आता नहीं...
— Srk Fans Trends (@SrkFansTrends_) March 12, 2023
इस वीडियो में शाहरुख खान और नयनतारा समंदर के अंदर एक जहाज के ऊपर डांस करते दिखाई देते है। जिसमे शाहरुख खान अपने सिग्नेचर स्टेप भी करते दिखाई दिए जिससे समझ आ रहा है कि ये रोमांटिक सॉन्ग है। हालांकि, दोनों स्टार्स का चेहरा तो क्लियर नहीं है।