HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Video- हॉस्टल में छात्र से जबरन लगवाए ‘अल्लाहु अकबर के नारे’ और हैवानियत की हदें की पार ,पुलिस में शिकायत दर्ज

Video- हॉस्टल में छात्र से जबरन लगवाए ‘अल्लाहु अकबर के नारे’ और हैवानियत की हदें की पार ,पुलिस में शिकायत दर्ज

हैदराबाद के हॉस्टल में दबंग अंत:वासी छात्रों रूह कंपा देने वाली और हैवानियत की हदें पार करने वाली हरकत की है। दबंग छात्रों ने छात्र हिमांक बंसल (Himank Bansal) से जबरन अल्लाहु अकबर (Allahu Akbar) के नारे लगवाए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हैदराबाद के हॉस्टल में दबंग अंत:वासी छात्रों रूह कंपा देने वाली और हैवानियत की हदें पार करने वाली हरकत की है। दबंग छात्रों ने छात्र हिमांक बंसल (Himank Bansal) से जबरन अल्लाहु अकबर (Allahu Akbar) के नारे लगवाए।

पढ़ें :- Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाके में हुई बारिश

इसके अलावा दबंग छात्रों ने पीड़ित छात्र हिमांक बंसल (Himank Bansal) की पिटाई भी की । इसके बाद पीड़ित छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है । हिमांक बंसल  (Himank Bansal) ने शिकायत में लिखा है कि 15-20 लड़कों ने मुझे मारा-पीटा और मेरे कपड़े फाड़कर मुझे नंगा भी किया।

इसके साथ ही मेरे मुंह में अपने प्राइवेट पार्ट्स डालने की कोशिश की। पैग़म्बर मोहम्मद पर मैंने अपनी दोस्त से कुछ कहा था जिसे उसने लीक कर दिया है,उसी के बाद ये घटना हुई है।

पढ़ें :- लखीमपुर खीरी जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल: रामचन्द्र मौर्य के परिवार से करेगा मुलाकात, पुलिस हिरासत में गई थी जान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...