आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा, जब आप घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे होंगे. इस दौरान आपने नोटिस किया होगा कि जब वाहनों को निकलने की जगह नहीं होती है, तब कार में बैठे कुछ लोग म्यूजिक बजाकर मन बहलाते हैं तो ऑटो में बैठा कोई बंदा अपने दोस्तों से बात कर टाइमपास करता है.
Video Video: आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा, जब आप घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे होंगे. इस दौरान आपने नोटिस किया होगा कि जब वाहनों को निकलने की जगह नहीं होती है, तब कार में बैठे कुछ लोग म्यूजिक बजाकर मन बहलाते हैं तो ऑटो में बैठा कोई बंदा अपने दोस्तों से बात कर टाइमपास करता है.
आपको बता दें, लेकिन हाल ही में जब एक इंस्टाग्राम यूजर राजीव कृष्ण (Rajeev Krishna) मुंबई में एक घंटे के लिए ट्रैफिक में फंसे, तो उन्होंने अपने ऑटो ड्राइवर (auto driver) के साथ एक यादगार सवारी की.
राजीव कृष्ण (Rajeev Krishna) ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘मैं मुंबई के ट्रैफिक जाम में फंस गया था. गूगल मैप्स बता रहा था कि आखिर के 3 किमी की दूरी को तय करने में करीब एक घंटे का समय लगेगा. मैंने सोचा ऑटो छोड़कर पैदल ही निकल लूं. लेकिन ड्राइवर ने मेरा मूड भांपते हुए अपनी बातों में उलझा लिया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
लेकिन ये मुझे बड़ा जोरदार लगा.’ राजीव आगे बताते हैं कि इसके बाद ड्राइवर ने उनसे पूछा कि वे किन देशों में जा चुके हैं. इस पर राजीव ने भी चुटकी लेते हुए कुछ जगहों के नाम बता दिए. लेकिन इसके बाद ड्राइवर ने जो बातें शुरू की, उसकी राजीव ने कल्पना भी नहीं की थी. ड्राइवर ने दावा किया कि वह उन जगहों के देशों के नाम जानता है. इसके बाद फटाफट यूरोपीय महाद्वीप के सभी 44 देशों के नाम सुना दिए. तो आइए देखते हैं ये वीडियो.