उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक भैंसा तब बेकाबू हो गया जब उसे ट्रक से बाहर निकाला जा रहा था। इस दौरान भैंसे ने जमकर हंगामा मचाया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक भैंसा (Buffalo) तब बेकाबू हो गया जब उसे ट्रक से बाहर निकाला जा रहा था। इस दौरान भैंसे ने जमकर हंगामा मचाया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
सड़क पर इधर उधर दौड़ने लगा
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक ट्रक से भैंसा (Buffalo) को बाहर निकाला जा रहा था। इस दौरान वह बेकाबू हो गया। सड़क पर इधर उधर दौड़ने लगा। इस दौरान आस पास लोगों की काफी भीड़ मौजूद थी।
बग़ावत……मुरादाबाद में बकरीद की कुर्बानी के लिए लाया भैंसा हुआ बेकाबू, मचाया उत्पात, कई हुए घायल pic.twitter.com/UYfsjb7MgM
— princy sahu (@princysahujst7) June 28, 2023
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
भैंसा अपना आपा खो बैठा
जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो गलशहीद इलाके के पत्थर वाले चौराहे का है। जहां पर बकरीद (Bakrid ) के मौके पर कुर्बानी (Sacrifice) के लिए एक ट्रक में भैसे (Buffalo) को लेकर आया गया था। जैसे ही उसे नीचे उतारा जाने लगा भैंसा अपना आपा खो बैठा।
कई किलोमीटर तक भागने के बाद भैंसा थककर रुक गया
बेकाबू होकर जमकर उतपात मचाया। जब भैंसा (Buffalo) ट्रक से उतर कर इधर उधर भागने लगा मौजूग लोगों की भीड़ में से कई घायल हो गए। काफी देर तक भैंसे को पकड़ने की कोशिश की जाती रही है। कई किलोमीटर तक भागने के बाद भैंसा थककर रुक गया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगो ने भैंसे को पकड़ कर चैन की सांस ली।