सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ में मौजूद लोग पायलट की वर्दी पहने महिला की पिटाई कर रही हैं। जब वह मदद के लिए चिल्लाती है तो कई महिलाएं उसके बाल पकड़ कर खींचती दिख रही हैं और एक महिला उसे मारती हैं। वह "सॉरी" बोलती है, लेकिन भीड़ रुकने का नाम नहीं लेती है।
नई दिल्ली। दिल्ली के द्वाराका में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर घरेलू काम करने वाली 10 वर्षीय लड़की को दंपति ने प्रताड़ित किया गया। घटना की जानकारी होने पर भीड़ ने महिला पायलट (woman pilot) और एयरलाइन्स कंपनी में काम करने वाले उसके पति( Woman Pilot`S husband ) की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दंपत्ति ने किशोरी के साथ मारपीट की और उसको प्रेस से जला दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्जकर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ में मौजूद लोग पायलट की वर्दी पहने महिला की पिटाई कर रही हैं। जब वह मदद के लिए चिल्लाती है तो कई महिलाएं उसके बाल पकड़ कर खींचती दिख रही हैं और एक महिला उसे मारती हैं। वह “सॉरी” बोलती है, लेकिन भीड़ रुकने का नाम नहीं लेती है। इस दौरान युवक अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास करता है तो लोगों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दंपति ने करीब दो महीने पहले घरेलू कामगाज के लिए 10 साल की एक लड़की को काम पर रखा था। लड़के के रिश्तेदार पहुंचे तो उसके हाथ में चोट के निशान थे, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। उधर, स्थानीय लोगों को जानकारी हुई तो वो भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते वहां पर भीड़ ने दंपति की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कपल को हिरासत में ले लिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।