HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Video Viral : पाकिस्तानी सांसद का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल

Video Viral : पाकिस्तानी सांसद का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल

पाकिस्तान के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Dr Aamir Liaquat Hussain) इन दिनों अभी हाल में 18 साल की सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) से शादी की वजह से चर्चा में हैं। डॉ. आमिर लियाकत हुसैन ने हाल ही में तीसरी शादी है। पाकिस्तान के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Dr Aamir Liaquat Hussain) और उनकी तीसरी पत्नी 18 साल की सईदा दानिया शाह का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे- वाकई में दोनों के बीच प्यार है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Dr Aamir Liaquat Hussain) इन दिनों अभी हाल में 18 साल की सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) से शादी की वजह से चर्चा में हैं। डॉ. आमिर लियाकत हुसैन ने हाल ही में तीसरी शादी है।

पढ़ें :- sri lanka presidential election : श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव 21 को , जानें कौन है प्रमुख दावेदार

पाकिस्तान के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Dr Aamir Liaquat Hussain) और उनकी तीसरी पत्नी 18 साल की सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे- वाकई में दोनों के बीच प्यार है।

इस रोमांटिक वीडियो में देखा जा सकता है कि सईदा अपने पति के साथ मौजूद हैं। वो चुपके से वीडियो बना रही थीं। उस समय लियाकत हुसैन सो रहे थे। इस वीडियो के अलावा सईदा ने कई और फोटोज़ शेयर की हैं।

 

कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया, बेहद ही खास पल था, मेरे पति बचपन से ही मेरे आदर्श हैं : सईदा

पोस्ट किए गए वीडियो में सईदा ने कैप्शन में लिखा है- ‘कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया, बेहद ही खास पल था, मेरे पति बचपन से ही मेरे आदर्श हैं।

 

पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल किए तबाह , फ्लाइट्स सस्पेंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @syedadaniaaamir

 

सईदा ने इंस्टाग्राम पर कई और वीडियोज़ शेयर किए हैं। वर्तमान में इंस्टाग्राम पर उनके 22 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

पढ़ें :- Breaking-सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, दिखा रहा है अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी का ऐड
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...