HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Vidhyut Jamwal ने तोड़ा लाखों कुड़ियों का दिल, Designer Nandita Mahtani संग सगाई की पक्की

Vidhyut Jamwal ने तोड़ा लाखों कुड़ियों का दिल, Designer Nandita Mahtani संग सगाई की पक्की

बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) को असंभवता की सीमा का परीक्षण करना पसंद है। विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani ) ने अपनी सगाई को कंफर्म कर दिया है। इस खबर से मानो लाखो लड़कियों का दिल तोड़ दिया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Bollywood news: बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) को असंभवता की सीमा का परीक्षण करना पसंद है। विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani ) ने अपनी सगाई को कंफर्म कर दिया है। इस खबर से मानो लाखो लड़कियों का दिल तोड़ दिया।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आपको बता दें, बीते दिनों उनकी सगाई की चर्चा तब हुई जब उनकी तस्वीरें सामने आईं जिसमें वे ताजमहल के सामने खड़े होकर पोज देते देखे गए। नंदिता की अंगूठी ने सबका ध्यान खींचा। उस वक्त दोनों ने इस पर कुछ भी नहीं कहा था। अब विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने नंदिता (Nandita) के साथ की तस्वीरें पोस्ट कर सगाई का ऐलान कर दिया है।

विद्युत जामवाल ने शेयर की तस्वीर 

तस्वीरें कीं शेयर विद्युत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उनकी सगाई एक सितंबर को हुई थी। उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक में वे और नंदिता रैपलिंग कर रहे हैं और कैमरे की ओर देख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों ताजमहल के सामने खड़े हैं। उनके बैक से तस्वीरें ली गई हैं। विद्युत ने कैप्शन में लिखा- ‘क्या यह कमांडो की तरह था।’ साथ ही उन्होंने अंगूठी का इमोजी बनाया।

नंदिता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। सोफी चौधरी ने कमेंट में लिखा- ‘तुम दोनों को ढेर सारा प्यार।’ तनीषा मुखर्जी लिखती हैं- ‘बधाई नंदी।’ इनके अलावा डब्बू रतनानी, रिद्धिमा कपूर, अनन्या पांडे और ईशा गुप्ता सहित अन्य सितारों ने बधाई दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...